अमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा नेता थेटे का निधन

अमरावती/दि 12 – भाजपा के पूर्व नगरसेवक तथा न्यू हाईस्कूल बेलपुरा के सेवानिवृत्त अध्यापक प्रभाकरराव थेटे का आज सवेरे निधन हो गया. वे 63 वर्ष के थे. थेटे अपने पीछे पत्नी, बंधु हेमंत, पुत्र निहाल, सुपुत्री नेहा सहित परिवार छोड गए हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर हिंदू श्मशान घाट पर किया गया. पार्टी के अनेक वर्तमान और पूर्व नेता, पदाधिकारी थेटे की अंतिमयात्रा में सहभागी हुए. जिनमें पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, तुषार भारतीय, राजू महल्ले, नितिन चांडक, रवि भुयार आदि का समावेश रहा.
* विविध पदों पर किया काम
प्रभाकरराव लंबे समय तक भाजपा में विविध पदों पर सक्रिय रहे. छात्र जीवन से ही उन्होंने कार्य शुरु कर दिए थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में उन्होंने जमकर कार्य किया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, क्रीडा भारती, मधुकरपेठ क्रीडा मंडल जैसे संस्थाओं में भी आपने कार्य किया. साईंनगर प्रभाग से भाजपा के नगरसेवक तथा स्थायी समिति सदस्य रहे प्रभाकर थेटे का जनसंपर्क तगडा था. थेटे की दो सप्ताह पहले अचानक तबीयत नासाज हो गई. उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल किया गया. उपचार दौरान आज सवेरे उनका स्वर्गवास हो गया. अंतिम यात्रा एकनाथपुरम स्थित निवास स्थान से निकाली गई.

 

Related Articles

Back to top button