भाजपा नेता तीरमारे का अनशन स्थगित
तहसीलदार गरड और थानेदार बोंडे की मध्यस्थता
चांदुर बाजार/ दि. 12- चांदुर बाजार तहसील में गुटका और रेत तस्करी पूरी तरह बंद करने की मांग लेकर गत 5 फरवरी से तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनशन कर रहे भाजपा नेता, जिला संयोजक गोपाल तीरमारे का आंदोलन आज दोपहर तहसीलदार गीतांजलि गरड एवं थानेदार सूरज बोंडे की मध्यस्थता से स्थगित कर दिया गया. थानेदार गरड ने तीरमारे को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर नींबू पानी पिलाया. उनकी भूख हडताल खत्म की. उन्हें अन्न व औषध प्रशासन के सहायक आयुक्त भाउराव चव्हाण के पत्र भी दिखलाए.
इस समय भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष वैभव मनवर, नंदु मडघे, माधव अवघड, दीपक नीमकर, रमेश तायवाडे, शुभम किटुकले, अनिल वाघ, मोहन मडघे, संजय अपाले, साहेबराव मोहेकर, पुलिस कर्मचारी विनोद इंगले, दिनेश राठोड, संजय सांगोले और परिसर के लोेग उपस्थित थे. थानेदार चव्हाण ने सभी रेतघाट का सर्वे कर रेत चोरी पर अंकुश लगाने और रेत चुरानेवालों पर कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन दिया. ऐसे ही गुटखा माफिया के विरूध्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
* तहसीलदार द्बारा तहसील के अधिकांश अवैध रेत तस्करों पर कार्रवाई करने एवं पुलिस प्रशासन द्बारा गुटखे के खिलाफ कार्रवाई करने एवं भविष्य में भी कार्रवाई जारी रखने के आश्वासन से यह भूख हडताल स्थगित कर रहा हूूं. कारर्र्वाई रूकी तो दोबारा अनशन पर बैठ जाउंगा.
गोपाल तीरमारे, अनशनकर्ता