अमरावती/दि.15- विगत शनिवार को स्थानीय राजकमल चौराहे पर हुए उग्र व हिंसक प्रदर्शन के मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के कई भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया गया. जिसके तहत नामजद किये गये नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
बता दें कि, विगत शुक्रवार को शहर में मुस्लिम समाज द्वारा निकाले गये मोर्चे के दौरान हुई हिंसा व तोडफोड के खिलाफ भाजपा द्वारा शनिवार को अमरावती बंद का आवाहन किया गया था. किंतु इस बंद के दौरान ही जमकर हिंसा, तोडफोड, आगजनी व पथराव की घटनाएं घटित हुई. ऐसे में सिटी कोतवाली पुलिस थाना के उपनिरीक्षक सुदाम आसोरे की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे, पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, महापौर चेतन गावंडे, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, पूर्व स्थायी सभापति व पार्षद राधा कुरील, पार्षद सुरेखा लुंगारे व प्रणित सोनी, भाजपा की ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर सहित भाजपा पदाधिकारी बादल कुलकर्णी, गजानन देशमुख, मंगेश खोडे, अजय सामदेकर, जयंत डेहनकर, विनोद देशमुख, संजय अग्रवाल, ललीत समदूरकर, त्रिदेव डेंडवाल, संगम गुप्ता, कुणाल सोनी, कन्हैय्या मित्तल, विक्की मातोले, सत्यजीत राठोड, लक्ष्मण मुले सहित करीब 3 हजार कार्यकर्ताओं पर धारा 269, 270, 188, उपधारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया है. इसमें से अधिकांश को हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस थाना स्थल पर ही जमानत पर रिहा कर दिया गया. वहीं कई पदाधिकारियों को अदालत में पेश किया गया.