बीजेपी-महायुति कार्यकर्ताओं की हो सकती नियुक्ति
प्रदेश में 1 लाख 94 हजार विशेष कार्य अधिकारी होंगे नियुक्त
* जनसामान्य के काम सुलभ करने का प्रयास
अमरावती /दि. 4- राज्य में जनसामान्य के काम सहजता से करने के लिए 1 लाख 94 हजार विशेष कार्य अधिकारियों (एसईओ) की नियुक्ति शीघ्र ही राज्य सरकार करने जा रही है. यह घोषणा राजस्व मंत्री और विशेष कार्य अधिकारी चयन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने की. जिला और निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी, महायुति कार्यकर्ताओं के कामों के लिए मंत्रालय में संयोजक नियुक्त करने का निर्णय किया गया था. राज्य में प्रत्येक 500 वोटर्स पर एक एसईओ नियुक्त किया जाना है. जिसमें बीजेपी और महायुति के कार्यकर्ताओं को वरियता देने की जानकारी भी सामने आई है. इसके लिए केवल इतना मापदंड रखा गया है कि, 25 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम आयु के लोगों की नियुक्ति होगी.
* महिलाओं को 33 प्रतिशत स्थान
विशेष कार्य अधिकारियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने की जानकारी भी बावनकुले ने दी. उन्होंने बताया कि, पहले भी इस प्रकार की नियुक्तियां होती रही है. सरकार ने सोमवार को संशोधित आदेश जारी कर दिया है. राज्यस्तर पर चयन के लिए वे ही अध्यक्ष हैं. पालकमंत्री सदस्य और जिलाधिकारी सदस्य सचिव रहेंगे.
* 14 प्रकार के अधिकार
विशेष कार्य अधिकारियों को 13-14 प्रकार के अधिकार मिलेंगे. अब तक एक हजार वोटर्स पर एक अधिकारी रहता. अब 500 वोटर्स पर एक अधिकारी होगा. जिले की चयन समिति के माध्यम से शीघ्र नई अधिकारियों की नियुक्ति होगी. विकास के मुद्दे, दक्षता समिति जैसे महत्वपूर्ण विषयों में एसईओ काम करेंगे. सरकार की विविध योजनाओं में सहयोगी तथा प्रशासन व पुलिस के बीच समन्वय का काम भी एसईओ करेंगे. सरकारी योजनाओं के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र देंगे. विविध समितियों में उन्हें अवसर दिया जाएगा.
* पांच वर्ष कार्यकाल
एसईओ का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा. उन्हें ग्रामसभा में भी आमंत्रित किया जा सकेगा. राज्य शासन से पुरस्कार प्राप्त पांच मान्यवरों को भी नियुक्त किया जाएगा. नई नियुक्ति से सरकारी सेवा और सुविधाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज आसानी से उपलब्ध होने का दावा किया गया है.
* लॉबिंग शुरु
अमरावती के पालकमंत्री का पद संभाल रहे चंद्रशेखर बावनकुले की एसईओ संबंधी घोषणा का महायुति कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. उसी प्रकार एसईओ बनने के लिए महायुति में स्पर्धा भी देखने मिल सकती है. अभी तो लॉबिंग शुरु हो जाने की जानकारी पार्टी के पदाधिकारी ही दे रहे हैं.