अमरावती /दि.11– भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज सुबह 10 बजे रेल्वे स्टेशन चौराहे पर करोडों रुपये की संपत्ती के मालिक झारखंड के राज्यसभा सदस्य सांसद धिरज साहु का पुतला फुका गया
कॉग्रेस पार्टी के झारखंड राज्यसभा सांसद धिरज साहु के पास 351करोड से भी अधिक संपत्ती मिली है. यह संपत्ती कितनी है. इसकी जांच अब भी जारी है. कॉग्रेस सांसद के पास मिली बेईमानी संपत्ती के निषेध में भारतीय जनता पार्टी महीला मोर्चा अध्यक्षा गंगा खारकर के नेतृत्व में आज सोमवार को को रेल्वे स्टेशन चौक पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने आक्रमक रुप दिखाते हुए सांसद साहु का पुतला फुंक कर जमकर नारेबाजी की. इस समय इस समय महीला मोर्चा अध्यक्षा गंगा खारकर, शहर महासचिव अनिता राज, महीला महासचिव सुरेखा लुंगारे, शितल वाघमारे, लविना हर्षे, छाया अंबाडकर, रश्मी नावंदर, संध्या टिकले, संगीता बुरंगे, स्वाती कुलकर्णी, सुनंदा खरड, जया माहोरे ,भारती गृहे, रचना टापर, अपर्णा सवई, बरखा भोज्जे, माया दलवी, गीता सावरकर, लता खेडकर, लीना जावरे, संपना काडलकर, पदमा खेडकर, माया कांबले, किरण देशपांडे, तथा प्रशांत शेगोकार, सतिश करेशिया, लखन राज, चेतन गावंडे, मिलिंद बांबल, कुणाल टिकले, कौशिक अग्रवाल, भारत चिखलकर, मनिष चौबे, राजेश साहू, यश शर्मा, यश पटवार, सारंग माथुरकर, प्रवीन रूद्रकार व पदाधिकारी, महीला पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे