अमरावतीमहाराष्ट्र

पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हुए अत्याचार का भाजपा महिला मोर्चा ने किया निषेध

राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

* तृणमुल कांग्रेस के विरोध में की नारेबाजी
अमरावती /दि. 1– पश्चिम बंगाल में तृणमुल कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिलाओं और बच्चों पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में आज भाजपा महिला मोर्चा की शहर इकाई द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया और घटना के निषेधार्थ राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, पश्चिम बंगाल में तृणमुल कांग्रेस के नेताओं द्वारा बच्चों और महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्वक व्यवहार, यौन उत्पीडन, मारपीट किए जाने की अनेक घटनाएं सामने आ रही है. इस घटना के निषेधार्थ आज स्थानीय भाजपा महिला मोर्चा की शहराध्यक्ष गंगाताई खारकर के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और तीव्र प्रदर्शन किया गया. भाजपा महिला मोर्चा ने इस संपूर्ण मामले की इन कैमरा जांच करने, शिकायत करने के लिए स्वतंत्र हेल्पलाईन नंबर उपलब्ध करने, इस प्रकरण की नि:पक्ष जांच के लिए मामला दुसरे राज्य में स्थानांतरित करने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपनेवालों में महिला मोर्चा की सचिव सुरेखा लुंगारे, लविना हर्षे, छायाताई अंबाडकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संध्याताई टिकले, शीतल वाघमारे, रश्मी नावंदर, भाग्यश्री देशमुख, श्रद्धा गहलोत, रचना टापर, मीना पवार, माया कांबले, पद्मा खेडकर व राष्ट्रसेविका समिति, राष्ट्ररक्षा मंच, सहकार भारती समिति, विश्वमांगल्य सभा समिति सहित अनेक समिति की सदस्य व महिला कार्यकर्ताओं का समावेश था.

Related Articles

Back to top button