अमरावती

भाजपा महिला मोर्चा ने किया धिक्कार आंदोलन

राज्य सरकार का जताया गया निषेध

चांदुर बाजार प्रतिनिधि/दि.१२ – राज्य सरकार को लगभग एक साल का अवधि पूरा हो चुका है फिर भी सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण नहीं है. महिला सुरक्षा को लेकर भी कोई ठोस कदम राज्य सरकार की ओर से नहीं उठाए जा रहे है. आज महिला भाजपा की ओर से सरकार का निषेध जताते हुए धिक्कार आंदोलन किया गया. बता दे कि राज्य सरकार अभी भी कुंभकर्णी नींद में नजर आ रही है. सरकार को १५ दिन पहले महिला सुरक्षा के लिए निवेदन दिया गया था. लेकिन कोई उपाय योजनाएं नहीं की गई.जिसके चलते भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सरकार का निषेध जताया गया और धिक्कार आंदोलन किया गया.निवेदन सौंपते समय महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष जयश्री पंडागडे, वंदना राऊत, अर्चना रूईकर,मीरा खडसे, वंदना सोनारे, वैशाली इंगोले, सुमित्रा माधवकर, ज्योत्स्ना दामेधर, सीता दामेधर, पूनम उसरबरसे, कविता सातपुते, पदमा सातपुते, मुरली माकोडे, नितिन टाकरखेडे, सुधीर निंभोरकर, अतुल दारोकर, प्रदीप शर्मा,रावसाहब घुलक्षे, प्रदीप पंडागले, वीजू पाथरे, कविता दाभाडे, कुसुम उंबरकर मौजूद थे.

Dhikkar-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button