अमरावती

भाजपा महिला मोर्चा ने दी डफरीन अस्पताल को भेट

परिसर में आवश्यक सुविधा की समीक्षा की

अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – हाल ही में भंडारा के जिला अस्पताल में अग्निकांड के चलते 10 नवजात शिशु की मौत हुई थी. इसकी पुनरावृत्ति प्रसूति अस्पतालों में न हो तथा वैद्यकीय प्रशासन को जागृत करने के उद्देश्य से भाजपा महिला मोर्चा ने स्थानीय डफरीन अस्पताल में अचानक भेट दी और परिसर में आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया. जहां उन्हें अस्पताल परिसर में गंदगी का साम्राज्य दिखाई दिया. पेयजल की टंकियों में दूषित जल पाया गया.
जिसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी महिलाओं द्बारा की गई . यह सभी फोटो व वीडियो राज्य सरकार को भिजवाए जायेंगे, ऐसा भाजपा महिला मोर्चा द्बारा कहा गया . इस समय भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा लता देशमुख, प्रदेश सदस्या सुरेखा लुंगारे, आसावली देशमुख, मनपा स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, उप महापौर कुसुम साहू , पार्षद पदमजा कौंडण्य स्वाती कुलकर्णी, श्रध्दा गहलोत, छाया अंबालकर, गंगा अंभोरे, सविता ठाकरे, उन्नति शालिकराम, किरण देशपांडे, सविता भागवत, हेमा श्रीनिवास उपस्थित थे.

Back to top button