तिवसा/दि.3-भाजपा अमरावती जिला ग्रामीण सदस्यता पंजीयन अभियान 2024 अमरावती तहसील कार्यशाला का आयोजन शिराला में विधायक राजेश वानखडे की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक वानखडे ने कहा कि, राष्ट्रनिर्माण का प्रण लेकर अखंडित रूप से कार्यरत व विश्व का सबसे बडा संगठन रहने वाले भाजपा का सदस्यता पंजीयन अभियान उत्साह से शुरु है. भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक समूह के व्यक्ति को संगठन से जोडने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया. इस अवसर पर भाजपा जिला महासचिव नितिन गुडधे पाटिल, विवेक गुल्हाने, जिला उपाध्यक्ष तथा तहसील प्रभारी छाया दंडाले, तहसील अध्यक्ष राजा गंधे, तहसील महासचिव मंगेश महल्ले, संदीप पाचघरे, अमोल व्यवहारे, सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.