तिवसा तहसील में भाजपा सदस्यता पंजीयन अभियान शुरु
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख के नेतृत्व में
* घर-घर जाकर पदाधिकारी व कार्यकर्ता कर रहे पंजीयन
अमरावती /दि. 9– भारतीय जनता पार्टी ने अपने परिवार को विशाल स्वरुप देने के लिए सदस्यता पंजीयन अभियान देशभर में शुरु कर दिया है. इसी पार्श्वभूमि पर तिवसा तहसील में भी महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख के नेतृत्व में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के आवाहन पर सदस्यता पंजीयन अभियान की शुरुआत कर दी है. रविराज देशमुख के नेतृत्व में कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर-घर पहुंचकर सदस्यता पंजीयन कर रहे है.
तिवसा तहसील अंतर्गत आनेवाले कवाडगव्हाण, शेंदूरजना माहुरे व भांबोरा गांव में सैकडों कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर-घर जाकर सदस्यता पंजीयन कर रहे है. सदस्यता पंजीयन अभियान की शुरुआत कवाडगव्हाण के प्रभु श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन कर शुरु की गई. तहसील अंतर्गत आनेवाले कवाडगव्हाण, शेंदूरजना माहोरे व भामोरा के प्रत्येक घर में पहुंचकर नागरिकों से संवाद साधकर उनकी समस्या सुनने के बाद उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की ओर से शुरु की गई सभी योजनाओं की जानकारी दी गई और शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन भी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख ने दिया. सदस्यता पंजीयन अभियान में संतोष मठिया, दिनेश वानखडे, मोरेश्वर मुले, गोपी वेरुलकर, उमेश श्रीखंडे, रणजीत चौधरी, राहुल मुले, पंकज चौधरी, शरद सोमवंशी, अभिजीत चौधरी, हरिदास गायकवाड, विश्वास चौधरी, दिलीप चौधरी श्रीधर ठाकरे, गजानन गायकवाड, गजानन महल्ले, सचिन गायकवाड, संदीप चौधरी, अमोल आसोले, रामचंद्र चौधरी, प्रवीण गायकवाड, विकास चौधरी, विजय चौधरी का समावेश रहा.