अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

भाजपा विधायक उपाध्ये की मंडल कार्यालय को शुभकामना भेंट

अमरावती/दि 7- भारतीय जनता पार्टी के अध्ययनशील प्रदेश प्रवक्ता तथा विधान परिषद सदस्य केशव उपाध्ये आज अमरावती पधारे. इसी दौरान दोपहर को उन्होंने अमरावती मंडल कार्यालय को सदिच्छा भेंट दी. संपादक अनिल अग्रवाल ने उनका स्वागत किया. अग्रवाल तथा उपाध्ये के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान राजेश वानखडे, मंगेश खोंडे, बादल कुलकर्णी आदि भी उपस्थित थे.

Back to top button