अमरावती

लोडशेडिंग के खिलाफ भाजपा का आंदोलन

महाविकास आघाडी का कंदिल जलाकर जताया निषेध

अमरावती/ दि.25 – लोडशेडिंग के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी व्दारा आंदोलन किया गया. जिसमें भाजपाईयों ने कंदिल व मशाल जलाकर रविवार को महाविकास आघाडी सरकार का निषेध व्यक्त किया. लोडशेडिंग के खिलाफ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सडक पर उतरकर शहर के विविध चौक चौराहों पर कंदिल व मशाल जलाकर महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि महावितरण का भ्रष्टाचार व नियोजन शून्यता को छिपाने के लिए महाविकास आघाडी सरकार ने बिजली दर की वृद्धी के साथ लोडशेडिंग का शॉक जनता को दिया है.
महाविकास आघाडी के 12 बडे नेताओं का देश द्रोहियों तथा अंडरवर्ड के साथ संबंध है. भ्रष्टाचार को सबूतों के साथ पेश करने वाले भाजपा नेता किरीट सोमय्या पर शिवसैनिकों व्दारा हमला किया गया. उस हमले का भी निषेध करने की बात भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुकर ने की और महाविकास आघाडी सरकार का निषेध व्यक्त किया. भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में भाजपा के सात मंडलों व्दारा विविध स्थानों पर कंदिल जलाओं आंदोलन किया गया.
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, राजू मेटे के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन चौक में, भाजीबाजार चौक में रविंद्र खांडेकर, गजानन देशमुख, राजेश गोयनका, नई बस्ती बडनेरा में गजानन चौक पर जयंत डेहनकर, डॉ. ढोबले, भटवाडी में पूर्व महापौर चेतन गावंडे, राजू किटूकले, गजानन महाराज समाधी मंदिर के पास मंगेश खोडे, सुरेखा लुंगारे, रीता मोकलकर, नरेंद्र देशमुख, बिच्छू टेकडी परिसर में ओमप्रकाश चव्हाण, राजेश बत्रा, संजय आठवले, सरदार, सीमा बत्रा की उपस्थिति में आंदोलन किया गया.

* भाजपा नेता किरिट सोमय्या पर हमले का जताया निषेध
महाविकास आघाडी सरकार के बडे नेताओं व्दारा किए गए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करनेवाले पूर्व सांसद तथा भाजपा नेता किरिट सोमय्या पर रविवार शिवसैनिकों व्दारा हमला किया गया था. जिसका निषेध अमरावती शहर भाजपा व्दारा व्यक्त किया गया.

* विलास नगर में भाजपा का कंदिल आंदोलन
जिले में जारी लोडशेडिंग के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी व्दारा रविवार को शहर के विविध चौक चौराहों पर लोडशेडिंग का निषेध जताया गया. वहीं कंदिल जलाकर लोडशेडिंग बंद किए जाने की मांग की. स्थानीय कॉटन मार्केट चौक पर दीपक खताडे, सतीश करेसिया, कौशिक अग्रवाल ने साहुबाग के समीप विलासनगर रोड पर रविवार शाम 7 बजे कंदिल जलाओं आंदोलन किया और महाविकास आघाडी सरकार का निषेध कर जमकर नारेबाजी की गई. इस समय पूर्व उपमहापौर कुसूम साहु, भाजपा पदाधिकारी डॉ. प्रणय कुलकर्णी, सुनील साहु, संजय वानरे, सोनाली करेसिया, प्रमोद राउत, प्रफुल्ल पुंड, कन्हैया मित्तल, राजू शर्मा, अशोक कोकाटे, बंटी खांडेकर, सचिन वानरे, किशोर शर्मा, कैलाश साहु, उद्धव मोरे, वल्लभ वानरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button