अमरावती

बढती मंहगाई को लेकर भाजपा का आंदोलन

राज्य की महाविकास आघाडी का जताया निषेध

अंजनगांव सुर्जी/ दि.26– राज्य में बढती मंहगाई को लेकर व राज्य में सत्तारुढ महाविकास आघाडी सरकार व्दारा की जा रही लापरवाही की चलते राज्य की जनता परेशान है. जिसमें राज्य सरकार के खिलाफ अंजनगांव तहसील भाजपा ने आज रास्ते पर उतरकर आंदोलन किया और राज्य सरकार का निषेध व्यक्त किया.
आंदोलन में पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष मेन, अंजनगांव नप के पूर्व नगराध्यक्ष एड. कमलकांत लाडोले सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. आंदोलन के पश्चात तहसीलदार को भाजपा पदाधिकारियों व्दारा निवेदन भी सौंपा गया.

Back to top button