तिवसा में भाजपा ओबीसी मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता संवाद बैठक
सांसद संगमलाल गुप्ता ने किया मार्गदर्शन
तिवसा/दि.18-आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में भाजपा ने हर गांव में कार्यकर्ता जोडने के लिए मुहिम शुरु की है. इसी पृष्ठभूमि पर भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री सांसद संगमलाल गुप्ता 16 जुलाई को अमरावती दौरे पर थे. तिवसा में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता संवाद बैठक में उन्होंने संबोधित किया. इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष संजय गाते, ओबीसी मोर्चा प्रदेश महासचिव गजानन कोल्हे, ओबीसी मोर्चा प्रदेश संपर्क प्रमुख रवि चव्हाण, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रविराज देशमुख उपस्थित थे.
बैठक दौरान सांसद संगमलाल गुप्ता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को नवसंजीवनी देकर जोश के साथ काम में जुटने के आदेश दिए. तथा रविराज देशमुख ने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में सभी के प्रयास और सहयोग से जीत हासिल करना है. इसलिए जनहित में काम करते हुए जनता का विश्वास हासिल करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. बैठक में अनिता तिखिले, प्रणिती शिंदे, वर्षा गाडगे, लिना मोरगडे, वंदना गोडसे, माधुरी गंधे, रंजना गंधे, वैशाली सोमवंशी, शंतनु देशमुख, डॉ.पालीवाल, सुनील नायर, मिलिदराव देशमुख, दिनेश वानखडे, रामकृष्ण गावनार, शरद मोहड, संतोष मठीये, गोपाल राठोड, संचिन इंगले, विजय गाडगे, इक्बाल हुसैन, मनोज खवड, विकास देशमुख,अमित बाभुलकर, गौरव मडके, अनुराग नायर, विजय डहाके, गणेश कामडी, कमलाकर नरखेडर, नंदू गंधे, प्रशांत डहाके, संजय गोडसे, दीपक गंधे,सुमित तुरटकर, साहेबराव लकडे, दिनेश डोलस, प्रमोद वानखडे, मंगेश जगताप, विठ्ठल सोलंके, योगेश भामुद्रे, गोपाल गोडसे, भुषण मुदाने, कैलास पेठे, दिनेश बिजवे, उमेश आबुंलकर, अतुल आबंलर, विनोद गुल्हाणे, हेमत पखाले, प्रज्वल गुल्हाणे, मंगेश मोरडे समेत तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.