नेरपिंगलाई के नुकसानग्रस्त क्षेत्र का भाजपा पदाधिकारियों ने किया मुआयना
नुकसान भरपाई दिलाने के प्रयास का दिया आश्वासन
नेरपिंगलाई/ दि.9 – नेरपिंगलाई, सिरलस, लिहीदा, आकतवाडा, सावरखेड, लेहगांव, शिरखेड इन गांवों में सोमवार की देर रात मुसलाधार बारिश होने के कारण किसानों व नागरिकों के घरों को काफी नुकसान हुआ. इस नुकसानग्रस्त क्षेत्र का भाजपा के पदाधिकारियों ने मुआयना किया. नुकसान पीडितों को नुकसान भरपाई दिलाने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा, ऐसा आश्वासन भाजपा के जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे चौधरी ने दिया.
नेरपिंगलाई गांव में मंगलवार तडके तेज मुसलाधार बारिश शुरु थी. इस मुसलाधार बारिश के कारण सैंकडों हेक्टेअर जमीन जलमय हो गई थी. जिसके कारण सोयाबीन, कपास, तुअर व अन्य फसल मिट्टी के साथ बह गई. दूसरी तरफ पानी लोगों के घरों में घुसने के कारण घर में रखे गेहूं, चावल, दाल, प्याज, अन्य जीवनावश्यक सामग्री खराब हो गई. जिसके कारण गांववासियों पर भुखे मरने की नौबत आयी, ऐसे नुकसान पीडित गांवों का मुआयना भाजपा की जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे चौधरी ने करते हुए जामडोल रास्ते के झोपडपट्टीवासियों के भोजन की व्यवस्था करवाई. नुकसान पीडित क्षेत्र के लोगों को तत्काल मुआवजा दिलाने के लिए निवेदिता दिघडे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को वहां की जानकारी उपलब्ध कराई. उन्होंने भी तत्काल मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
मुआयना करने समय निवेदिता दिघडे के साथ पूर्व जिप सदस्य शरद मोहोड, नारायण सिंह तंवर, सुनील कनेर, अनिल भोपले, विजय गाडगे, भोजराज मोंढे, कैलाश कनेर, सागर माहोरे, प्रदीप तायवाडे, ग्रामपंचायत सदस्य सूरज कुरसंगे, सचिन कोकाटे, योगेश चोपडे, मुस्ताक बेग, देवराव बनकर, प्रल्हाद पेटकर, सोपान कनेर, राजेश आमले, ज्योत्स्ना खंडारकर, वर्षा गाडगे, कविता चतुर्भुज, वंदना तंवर, अतुल पोटे, अतुल मंगले, गेणश चुटके समेत अन्य भाजपा कार्यकता, गांववासी व किसान उपस्थित थे.