अमरावतीमुख्य समाचार

बीजेपी ने मंगवाए नाम, कार्यकर्ता बनेंगे एसईओ

अमरावती/दि.17- प्रदेश के शिंदे-फडणवीस मंत्रिमंडल विस्तार का मुहूर्त निकलेगा, तब निकलेगा. फिलहाल तो भाजपा के कार्यकर्ताओं हेतु अच्छी खबर है. प्रत्येक एक हजार लोगों में एक विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी (एसईओ) नियुक्त करने का निर्णय हुआ है. सभी जिला इकाईयों को ऐसे कार्यकर्ता के नाम भेजने का पत्र प्रदेश भाजपा से जारी हुआ है. पत्र के साथ विशेष कार्यकारी अधिकारी पद हेतु राज्य सरकार के मापदंड की जानकारी भी दी गई है. इससे जिले के कार्यकर्ताओं को अवश्य मौका मिलने जा रहा. कार्यकर्ता अपने-अपने नेता के माध्यम से नाम देने की सिफारिश में लगे हैं.
* पालकमंत्री को अधिकार
विशेष कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की पुरानी प्रथा है. महामंडलों पर भी नियुक्ति हेतु अनेक पदाधिकारी प्रतीक्षा में हैं. जिससे अब उसके लिये लॉबिंग होने वाली है. अभी तो विशेष कार्यकारी बनने के लिए जिले के पालकमंत्री को अधिकार होने से उनके पास गुहार लगाने वालों की संख्या बढ़ी है. अमरावती के पालकमंत्री स्वयं उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस हैं. उनकी सहमति से एसईओ की नियुक्ति होगी. भाजपा के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि जिला भाजपा से एसईओ की सूची प्रदेश कार्यालय भेेजी जाएगी. वहां से पालकमंत्री को वह सूची भेजी जाएगी. उनकी मंजूरी पर नियुक्ति होगी. इससे कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं. जरुरी कागजात इकट्ठा कर काम से लगे हैं. मनपा चुनाव को देखते हुए पार्टी कई कार्यकर्ताओं को राजी करने वाली है.

Related Articles

Back to top button