अमरावती

फडणवीस को नोटीस भेजने के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन

राजकमल चौक पर किया गया पुलिस की नोटीस का दहन

* महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ जमकर की गई नारेबाजी
अमरावती/दि.14– राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस को फोन टैपिंग मामले में पुलिस द्वारा नोटीस दिये जाने के खिलाफ भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में गत रोज राजकमल चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तीव्र धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम जारी की गई नोटीस का दहन किया गया.
बता दें कि, गृह मंत्रालय की भरती में बडे पैमाने पर आर्थिक गडबडियां होने का रहस्योद्घाटन करनेवाली ऑडिओ क्लिप फोन टेपिंग के जरिये तैयार किये जाने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार ने इस मामले में अपराध दर्ज किया था. साथ ही इस मामले की जांच करने हेतु इसका रहस्योद्घाटन करनेवाले नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस को पुलिस द्वारा नोटीस जारी की गई. जिसमें नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस को जांच व पूछताछ हेतु रविवार 13 मार्च की सुबह 11 बजे बांद्रा (पूर्व) स्थित बीकेसी पुलिस थाने के साईबर विभाग में बुलाया गया था. गृह विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने की बजाय भ्रष्टाचार को उजागर करनेवाले नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस को ही नोटीस भेजी गई. यह जानकारी मिलने पर भाजपा पदाधिकारियों में रोष व संताप की तीव्र लहर दौड गई. साथ ही भाजपा की शहर व जिला ईकाई ने राज्य की महाविकास आघाडी सरकार का निषेध करने हेतु राजकमल चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया और देेेवेंद्र फडणवीस को भेजी गई नोटीस का दहन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में विधायक प्रताप अडसड, भाजपा पदाधिकारी रवि खांडेकर, डॉ. नितीन धांडे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, रविराज देशमुख, गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, राजू कुरील, सचिन रासने, योगेश वानखडे, लता देशमुख, लवीना हर्षे, शिल्पा पाचघरे, रश्मी नावंदर, भारती गायकवाड, रोशनी वाकले, भारत चिखलकर, ललीत समदूरकर, राजेश गोयनका, राजू राजदेव, अशोक नागवानी, सचिन नाईक, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, रिता मोकलकर, किशोर जाधव, राजेंद्र मेटे, राजेश किटुकले, डॉ. वीरेेंद्र ढोबले, संजय आठवले, महेंद्र काले, सचिन डाके, ओमप्रकाश चव्हाण, विष्णुपंत गवली, धनंजय भुजाडे, श्याम साहू, मिलींद बांबल, प्रकाश डाफे, भास्कर मानमोडे, सुधीर वाघ, विशाल डहाके, संजय तायडे, शंकरराव मुंदरे, अनिल पुराणिक आदि सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button