
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – भारतीय जनता पार्टी द्बारा 1200 बैग रक्तदान करने का संकल्प लिया गया है. जिसमें 1 मई से पहले मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर की शुरुआत की जाएगी. 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु गट के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा उसके पहले ही 1200 बैग रक्तदान करने का निर्णय भाजपा द्बारा लिया गया है.
भाजपा जिला अध्यक्षा निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन कर शासन को रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके तहत आज तिवसा तहसील के सातरगांव मंडल द्बारा प्लाज्मा दान किया गया और यहां 150 बैग रक्त्तदान भी किया गया. इस समय तिवसा तहसील के भाजपा अध्यक्ष निलेश श्रीखंडे, गणेश वाघ, अजिंक्य वानखडे, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री योगेश बंड, जिला कोषाध्यक्ष भूषण देशमुख, तिवसा तहसील अध्यक्ष राहुल अंबुलकर, तिवसा शहर अध्यक्ष मनीष मेन, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष समीर हावरे, मनीष ढोले आदि उपस्थित थे.