अमरावती

भाजपा, प्रहार, कांग्रेस, राकांपा लगाएंगे पुरा दम

एमआईएम भी रहेगा चुनावी अखाडे मे, अपक्ष उम्मीदवार भी रख सकते है दमखम

चांदुरबाजार/दी12-चांदुरबाजार नगर पालिका के चुनाव हमेशा से ही रोमांचकारी रहे है, यहाँ की राजनीती मे आए दिन नतनिये पहलुओ को देखा जा सकता है, अब तो नगर पालिका चुनाव जल्द ही होने की संभावना है, इसी लिए अब चहु ओर चुनाव की गतिविधियां तेज होती हुई दिखाई दे रही है, जहाँ एक ओर मौजूदा व पूर्व उम्मीदवार अपनी अपनी फील्डिंग भी लग गए है तो वही राजकीय दल भी अपनी रणनीति बनाने मे व्यस्त होगये है.
यह यह उल्लेखनीय है कि पिछली बार नपा चुनाव मे भाजपा ने मतदार संघ के लोकप्रिय आमदार व विद्यमान राज्यमंत्री बच्चु के प्रहार पक्ष को पराजित कर नगराध्यक्ष पद के साथ साथ नपा पर अपना वर्चस्व कायम किया था तो वही विपक्ष मे प्रहार ने अपनी जगह बनाई थी, इसी तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस अपना खाता खोलने मे कामियाब रही थी तो वही कांग्रेस चारो खाने चित होगयी थी. इसके बाद 4 वर्ष अपना कार्यकाल पूरा करने के भाजपा बाद स्व नगराध्यक्ष रविंद्र पवार का निधन हुआ जिसके चलते नपा को प्रहार समर्थित नितिन कोरडे के रूप मे नया अध्यक्ष मिला, इस तरह पालिका की सत्ता प्रहार पक्ष के हाथो मे आयी.
लेकिन अब यहाँ यह बात स्पष्ट है कि भाजपा व प्रहार जहाँ पुरे दमखम के साथ चुनावी अखाडे मे उतरेगी वही कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, एमआईएम के साथ साथ अन्य राजनितिक पार्टियां भी अपना पूरा जोर लगाएंगी, यहाँ यह देखना दिलचस्प होगा की मंत्री पद मिलने के बाद ना बच्चु कडु के प्रहार पक्ष को कितना फायदा मिलता है या फिर भारतीय जनता पार्टी इस बार अपनी कितनी सीटो के साथ एक बार फिर नपा पर अपना वर्चस्व कायम कर पाती है, इसी के साथ साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस क्या इस बार अपने उम्मीदवारो को नपा मे भेजने के लिए कामियाब हो सकती है? इसी तरह कांग्रेस किस तरह पिछली बार की खामियो को दुर कर अपने उम्मीदवारो को विजय बनाता है? यह सारे सवालो पर चर्चा अब सभी ओर होने लगा है. यहाँ आपको बताते चले की इस बार भी आवैसी के एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी चुनावी अखाडे मे उतरने की संभावना व्यक्त की जारही है लेकिन वह नपा की कितनी और कौनसे इलाको से अपने  उम्मीदवार उतारेगी यह देखना अभी बाकी है. फिलहाल अब तक यह भी स्पष्ट नही होपाया है या अनुमान नही लगाया जा सकता है कि कोनसे दल को बहुमत हासिल होगा, या कोनसे पक्ष आमने सामने होगे, फिलहाल अभी यह सब कुछ भुलभुलैयो मे उलझा हुआ है. कुल मिला कर सभी राजनितिक दल व पक्ष इस बार कमर कस कर चुनावी अखाडे मे उतरेगे यह बात स्पष्ट है.
अपक्ष उम्मीदवार दिखाएंगे अपना जलवा..?
राजीनीतिक दलो के अलावा अपक्ष उम्मीदवार भी
चुनावी मैदान मे होंगे, यह देखना दिलचस्प होगा की इन सभी राजनितिक दिग्गज पार्टियो के सामने वह अपनी नय्या किस तरह पार लगा सकते है.
दिग्गजो से हो सकता है नए उम्मीदवारो का सामना
इस बार नपा चुनाव मे उम्मीदवारो के रूप मे कुछ नए चेहरो को देखने मिलेगा, लेकिन ऐसे भी उम्मीदवार होंगे जो अपने जीवन मे काफी ज्यादा राजनितिक अनुभव रखते है, नए व पुरानो के आमने सामने आने बाद जनता जनार्धन क्या फैसला करती है या किसकी नय्या पार लगाती है यह देखना दिलचस्प होगा.

Related Articles

Back to top button