अमरावती

भाजपा ने जिलाधीश व पुलिस आयुक्त को भेंट दी वीर सावरकर की प्रतिमा

कांग्रेस के कृत्य का किया निषेध

अमरावती/दि.18– गत रोज कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने दवाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव को लेकर जिला शल्यचिकित्सक का घेराव किया था और उस समय सीएस के कक्ष में लगी स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा को देखकर सावरकर के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उक्त प्रतिमा को वहां से हटाने का प्रयास किया था. इसका निषेध करते हुए आज भाजपा के स्थानीय पदाधिकिारयों ने आज जिलाधीश सौरभ कटियार व शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुलाकात करते हुए उन्हें स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा भेंट स्वरुप प्रदान की. साथ ही स्वातंत्र्यवीर सावरकर का अपमान करने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई गई.

जिलाधीश सौरभ कटियार व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मिलने हेतु पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में पूर्व पार्षद अजय सारस्कर, भाजयुमो के शहराध्यक्ष कौशिक अग्रवाल एवं वरिष्ठ विधिज्ञ प्रशांत देशपांडे सहित जगदीश कांबे, नंदलाल मोहोकर, रमाकांत नायकवाड, राजू सदानशिवे, यश मेटे, संजय आठवले, सदाशिव भेडारकर, सिद्धेश दलाल, सचिन अन्ना डाके, सचिन पाटिल, यश पटवा, अखिलेश राठी, यश शर्मा, सारंग माथुरकर, पियुष रघुवंशी, दीपक गिरुलकर, तुषार अंभोरे, शुभांशु भेंडारकर, रोहित गुप्ता, पप्पू जोशी, सतिश करेसिया, लखनराज, राजेश शर्मा, टेकचंद केशवानी, हिमांशू जोशी, अजय जडीत, प्रफुल बोेके, सुबोध चव्हाण, आशिर्वाद गोंड, प्रशांत वैद्य, शिवाजी चव्हाण, प्रवीण रुद्रकार, ऋषिकेश देशमुख आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button