अमरावतीविदर्भ

भाजपा ने किया पालकमंत्री ठाकुर के ‘उस‘ बयान का निषेध

पालकमंत्री ठाकुर के खिलाफ आपदा व्यवस्थापन के तहत कार्रवाई करने की मांग

  • पालकमंत्री ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं को सरकारी कार्यालयों में काम न होने पर उत्पात मचाने की सलाह दी थी

प्रतिनिधि/दि.११

अमरावती – दो दिन पूर्व राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री तथा अमरावती की जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने सोलापुर में कांग्रेस पदाधिकारियोें की बैठक में अजीबोगरीब सलाह देते हुए कहा था कि, यदि कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सरकारी कार्यालय में काम नहीं होते है, तो उन्होंने सरकारी कार्यालयों में दंगा यानी उत्पात करना चाहिये. साथ इस बैठक में राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने कहा था कि, सरकारी अधिकारियों पर अपना धाक दिखाने के लिए हमेशा तीन-चार लोगों ने एक साथ सरकारी कार्यालयों में जाना चाहिए. राज्य के इन दोनों मंत्रियों के इस बयान का भाजपा की अमरावती जिला शाखा द्वारा तीव्र निषेध किया गया है. इस संदर्भ में भाजपा की अमरावती जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे ने कहा है कि, पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के इसी दंगा पैटर्न की तकलीफ अमरावती जिले के सरकारी अधिकारियोें व कर्मचारियों को रोजाना भुगतनी पडती है. लेकिन चूंकि यशोमति ठाकुर इस समय मंत्री पद पर है. ऐसे में कोई भी उनके खिलाफ कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस समय जहां एक ओर सरकार कोरोना के चलते सभी को सोशल डिस्टंqसग का पालन करने हेतु निर्देश दे रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार में शामिल मंत्री द्वारा सरकारी कार्यालयों में जमघट लेकर जमा होने और दंगा व उत्पात करने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में पालकमंत्री ठाकुर के खिलाफ आपत्ती व्यवस्थापन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिये.

Back to top button