भाजपा ने जिले में प्रचार हेतु झोंकी ताकत, उतारे स्टार प्रचारक
परसो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वरुड में जनसभा
* डेप्यूटी सीएम फडणवीस भी धारणी व धामणगांव में करेंगे प्रचार सभाएं
अमरावती/दि.8 – विधानसभा चुनाव हेतु अब भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने के साथ ही अमरावती जिले में अपने स्टार प्रचारकों को उतारना शुरु कर दिया है. इसके तहत परसो शनिवार 10 नवंबर को जिले के मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के वरुड में भाजपा के कद्दावर नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा होने जा रही है. जहां पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा 10 नवंबर की दोपहर 1 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मोर्शी-वरुड क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहने वाले उमेश उर्फ चंदू यावलकर का प्रचार किया जाएगा. इसके अलावा आज बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति के तहत युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी रवि राणा के प्रचार हेतु प्रचार सभा को संबोधित कर चुके प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस परसो रविवार 10 नवंबर को जिले के दौरे पर रहेंगे तथा जिले के दो छोर पर स्थित धारणी व धामणगांव में आयोजित प्रचार सभाओं को एक के बाद एक संबोधित करेंगे. इसके तहत डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस की 10 नवंबर को पहली जनसभा दोपहर 1 बजे मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के धारणी शहर में होगी. जहां से हेलीकाफ्टर के जरिए रवाना होकर वे धामणगांव पहुंचेंगे और दोपहर 4 बजे धामणगांव रेल्वे शहर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले विगत 6 नवंबर को ही भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में सभा हुई थी, जो 5 दिन के भीतर आगामी 12 नवंबर को एक बार फिर जिले के दौरे पर आ रहे है और इस बार वे अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित करेंगे. जिसका सीधा मतलब है किे, भाजपा द्वारा अमरावती जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की महायुति के प्रत्याशियों का प्रचार करने हेतु अपनी पूरी ताकत झोंकने के साथ ही अपनी स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतारा जा रहा है.