अमरावती

भाजपा ने लगाए ठाकरे सरकार मुर्दाबाद के नारे

महाआघाडी सरकार का जाहिर निषेध

परतवाड़ा/अचलपुर दि २२ -: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग द्वारा राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाये गए आरोप अत्यंत गंभीर स्वरूप के है और इन पूरे आरोपो की सीबीआय मार्फ़त जांच करने की मांग को लेकर आज स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा परतवाड़ा के जयस्तंभ चौक पर राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया.इस सामूहिक और जाहिर प्रदर्शन में गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे मांग करते हुए सत्तारूढ़ ठाकरे सरकार के खिलाफ निषेध भी प्रगट किया गया.
भारतीय जनता पार्टी अचलपुर मंडल की ओर से अभय माथने के नेतृत्व में जयस्तंभ पर तीव्र आंदोलन किया गया.इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन कोल्हे, जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रमोदसिंह गड्रेल , जिला सचिव विनीता धर्मा, नीलेश सातपुते, मंडल महासचिव गजानन शर्मा,अमर मेघवानी, सुमित चौधरी, बाबा नंदवंशी,समीर हावरे,नीलेश पवार,सोहम खोलापुरे, अक्षरा लहाने,महेश कडू,प्रफुल्ल कुरहेकर,प्रफुल्ल बर्वे, छोटू लाडोले, धर्मा राउत,आशीष मानमोड़े, अनिल निराटकर आदि सभी सदस्य,पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Back to top button