बीजेएस रत्न सुदर्शन गांग का हुआ सत्कार

अमरावती/दि.26- भारतीय जैन संघ यानी बीजेएस व्दारा हाल ही में बडनेरा निवासी समाजसेवी सुदर्शन गांग को बीजेएस रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. जिसके उपलक्ष्य में गत रोज सुदर्शन गांग परिवार व्दारा बडनेरा रोड स्थित दादावाडी संस्थान में भव्य सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें स्थानीय जैन समाज बंधुओं व्दारा सुदर्शन गांग का इस उपलब्धि हेतु भावपूर्ण सत्कार किया गया.
दादावाडी संस्थान के अध्यक्ष भरत खजांची की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस सत्कार समारोह में अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, जैन छात्रावास के कोमल बोथरा, ओसवाल संघ के अध्यक्ष संजय आचलिया, विचक्षण धाम के राजेंद्र बुच्चा, राजीभाई छोटा जैन मंदिर के लालचंद भंसाली, भाजीबाजार बडा जैन मंदिर के नवीन चोरडिया, अंबापेठ जैन स्थानक के महेश कोठारी प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने समायोचित विचार व्यक्त करते हुए सुदर्शन गांग व्दारा किए जाने वाले सामाजिक कामों की प्रशंसा की. साथ ही उन्हें भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में बीजेएस रत्न पुरस्कार मिलने पर उनका अभिनंदन किया.
कार्यक्रम में प्रास्ताविक वर्धमान जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष अमृत मोथा ने रखी तथा संज मुणोत ने सम्मान पत्र का पठन किया. जिसके बाद बीजेएस रत्न सुदर्शन जैन गांग का शाल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह व सम्मानपत्र देकर सत्कार किया गया. इस समय दादावाडी संस्थान, अकोला जनता को-ऑपरेटिव, जैन श्वेतांबर बडा मंदिर, ओसवाल नवयुवक संघ सहित अनेकों गणमान्यों व्दारा सुदर्शन गांग का सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में संचालन अनिल मुणोत व आभार प्रदर्शन सुरेंद्र निभजिया ने किया. इस अवसर पर प्रकाश वैद्य, अभिनंदन पेंढारी, सुरेश जैन, प्रकाश भंडारी, राजेंद्र भंसाली, प्रकाश बोकाडिया, प्रेम बोकाडिया, राजेश बोकाडिया, सुशील बोकाडिया, अनिल बोथरा, विजय बोथरा, विनय बोथरा, डॉ. रविंद्र चोरडिया, महेंद्र गांधी, जीतेंद्र गोल्छा, जीतेश गुगलिया, अनिल कोठारी, रजनीश कोठारी, गौरव लुणावत, जसवंत लोनीया, गिरीश मरलेचा, धर्मेंद्र मुणोत, संजय मुणोत, निर्मल मुणोत, मनोज मुणोत, सुरेश मुणोत, पन्ना ओस्तवाल, मानकलाल ओस्तवाल, कंवरीलाल ओस्तवाल, सुरेंद्र साबद्रा, सुरेश समदरिया, शिवकुमार सकलेचा, प्रफुल्ल सावला, डॉ. चंद्रकांत सोजतिया, प्रदीप सोजतिया, इंदर सुराणा, राजकुमार कोचर, सुहास भंडारी, नवीन कामाणी, कल्पेश देसाई, सुधीर शाह, महेश कोठारी, मानक ओस्तवाल, मोहनलाल ओस्तवाल, सुगनचंद गांग, डॉ. तापडिया, सुभाष गवई, जवाहर गांग, शीतल लुणावत, दीपक खिवसरा, भूपेंद्र जैन, विजय खजांची, राजेश चांडक, प्रदीप जैन, सुरेंद्र जैन सहित मित्र परिवार के अनकों सदस्य उपस्थित थे.