महायुति की सुलभा खोडके को निर्वाचित करने का भाजपा का संकल्प
सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
* प्रवीण पोटे के मार्गदर्शन में सम्मेलन का आयोजन
* गुजरात के कैबिनेट मंत्री पटेल व मप्र संगठन महामंत्री शर्मा की उपस्थिति
अमरावती/29– महायुति सरकार ने विगत ढाई साल में जनकल्याणकारी निर्णय लिए है. किसान, महिला, श्रमिकों, तथा युवाओं की समस्या हल की है. इसलिए अमरावती से महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके को निर्वाचित करने का संकल्प भाजपा के शहर अध्यक्ष तथा पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने सोमवार को व्यक्त किया. तथा कार्यकर्ताओं को शपथ भी दिलाई.
यहां के एक होटल में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके के समर्थन में आयोजित निर्धार सम्मेलन में वे बोल रहे थे. सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा शहर अध्यक्ष तथा विधायक प्रवीण पोटे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में गुजरात के कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल, मध्य प्रदेश के भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, राज्यमंत्री दर्जा राजा भैयाजी, महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके, महायुति समन्वय समिति के सदस्य संजय खोडके, जयंत डेहणकर, नितीन धांडे, किरणताई महल्ले, रवींद्र खांडेकर, चेतन पवार, विवेक कलोती, सतीश करेसीया, अनिता राज, गंगाताई खारकर, सुरेखा लुंगारे, कौशिक अग्रवाल आदि मान्यवर पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमरावती से महायुति की उम्मीदवार को निर्वाचित करने संबंधी संकल्प किया. अमरावती की महायुति की सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस को दिए जाने पर भाजपा ने सर्वप्रथम मेरे साथ खडे रहकर साथ और विश्वास दर्शाया, मेरी जनआशीर्वाद यात्रा में भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहभागी हुए. उन्होंने कई बैठक लेकर अमरावती में राष्ट्रवादी को साथ दिया. इसके लिए विधायक खोडके ने भाजपा व भाजपा प्रणित सभी मोर्चा का अभिनंदन किया तथा महायुति सरकार के कार्यकाल में कायार्र्न्वित जनहित योजनाएं घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध होने का विश्वास व्यक्त किया. सम्मेलन दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे ने उपस्थितों को संबोधित किया. तथा गुजरात के कॅबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल, मध्यप्रदेश भाजपा के संघटन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी अपने संबोधन द्वारा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भर दिया. विधानसभा चुनाव गतिशील, प्रगत व विकसित महाराष्ट्र का निर्माण करने वाला चुनाव होकर जनता के उज्वल भविष्य को दिशा देने वाला है. इसलिए महायुति सरकार को समर्थन देने के लिए एकजुटता से काम करें और अमरावती की महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके को बडी संख्या में समर्थन देने का आह्वान महामंत्री शर्मा ने किया. इस समय भाजपा के प्रदेश, शहर, महिला मोर्चा, बूथ कमिटी के पदाधिकारी व सहयोगी बडी संख्या में उपस्थित थे.