अमरावती

मणिपुर घटना के लिए भाजपा जिम्मेदार

वाम मोर्चा का राजकमल चौक पर तीखा प्रदर्शन

अमरावती/दि.25- मानवता को कलंकित करनेवाली मणिपुर की घटना का आज दोपहर वाम मोर्चा ने यहां राजकमल चौक पर तीव्र प्रदर्शन कर निषेध किया. मणिपुर की घटना के लिए भाजपा की वीरेन सिंह सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विफलता बताते हुए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि, केंद्र सरकार की धर्मांध एवं मानव विनाशी आर्थिक नीतियों की वजह से मणिपुर संकट बढ रहा है. भाजपा की दल विरोधी राजनीति का एकजुट होकर विरोध करने का समय आ गया है.
आंदोलन में भाजपा राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य कॉमरेड तुकाराम भस्मे, जिला सचिव कॉ. सुनील मेटकर, माकपा जिला सचिव कॉ. अशोक सोनारकर, जनता दल अध्यक्ष प्रभाकर भगत, कॉ. सुभाष पांडे, सुनील देशमुख, प्रा. ओमप्रकाश कुटेमाटे, चंद्रकांत बानुबाकोडे, उमेश बनसोड, नीलकंठ ढोके, जे. एम. कोठारी, महेंद्र बूब, राजेंद्र भांबोरे, एड. क्रांतिताई देशमुख, लताताई सोनारकर, चित्रा वंजारी, पद्माताई गजभिये, वंदना बुरांडे, आशा वैद्य, जयाताई मंडवघरे, रेहाना खान, नीलू मेश्राम, सोनाली वैद्य, चैतन्य कलाणे, ईश्वरी शिंदे, कॉ. विनोद जोशी, प्रा. विजय रोडगे, कॉ. सतीश चौधरी, प्रफुल देशमुख, शरद मंगले, विनोद तर्‍हेकर, संतोष सुरजुसे, सुनंदा ढोके, मीना वैद्य, नम्रता तांबटकर, वैशाली जोशी, पूर्ति दाखोडे, क्षितिज देशमुख, इंदू बोके, उषा ढवले, मंगला भोगे, कोकिला वानखडे, संजय मंडवधरे, अमोल थूल, इसराइल शाह, प्रतीक्षा ढोके, वेदिका मरघडे आदि का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button