अमरावती/प्रतिनिधि दि. ४ – देश में भाजपा सरकार की ओर से ओबीसी की राजनीति आरक्षण व जातनिहाय जनगणना करने के संबंध में समय समय पर होनेवाली दिशाभूल अब रोकी जाए ऐसा प्रतिपादन महाराष्ट्र प्रदेश जन अधिकार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष इंजी. वासुदेवराव चौधरी ने किया है.वे जन अधिकार पार्टी द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख अतिथि के रूप मेंं बोल रहे थे. नीट परीक्षा में ओबीसी का आरक्षण मोदी सरकार ने २०१७ मेें निकाला था. वही २७ प्रतिशत आरक्षण देश की ओबीसी के विविध संगठनों ने किया. आंदोलन व उच्च न्यायालय ने दिए निर्णय के अनुसार वापस देकर ओबीसी की दिशाभूल करने का षडयंत्र भाजपा द्वारा होने का आरोप चौधरी ने किया है.
इस बैठक के अध्यक्ष सतीश हरणे, जिलाध्यक्ष जयकृष्ण तायडे, उपाध्यक्ष प्रकाश कोकणे, विदर्भ प्रसिध्दी प्रमुख प्रभाकर वानखडे, प्रदीप राउत, धामणगांव तहसील अध्यक्ष गजानन चौधरी, अरविंद अकोलकर, अशोक खटाले, गजानन व्यवहारे, नीलिमा व्यवहारे, संजय गांबरे, शंकर कुटे, गोपाल करूले, पवन वाघमारे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
जन अधिकार पार्टी यह राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबुसिंह कुशवाह के नेतृत्व में विविध राज्य में ओबीसी संगठन का काम कर रही है. राष्ट्रीय सुषमा मौर्चा महिला का सक्षमीकरण कर रही है. ऐसा मत अध्यक्षीय भाषण में सतीश हरणे ने व्यक्त किया. इस दौरान प्रभाकर वानखडे व नीलिमा व्यवहारे को मान्यवरों के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. आखिर उपस्थितों का आभार इजी. चौधरी ने माना.