अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा सिंधी सेल ने किया मोदी सरकार का अभिनंदन

लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न मिलने पर जतायी खुशी

अमरावती/दि.6– हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा की गई कि, भाजपा के मुख्य आधार स्तंभों में से एक रहने वाले पूर्व उपप्रधानमंत्री व पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरी सम्मान भारतरत्न अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा. इस ऐतिहासिक घोषणा के लिए भाजपा सिंधी सेल द्वारा हर्ष जताते हुए पीएम मोदी व उनकी सरकार का अभिनंदन किया गया है. साथ ही लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न का सम्मान मिलने पर बधाई दी गई.

वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवानी को भारतरत्न सम्मान दिये जाने की घोषणा होने पर भाजपा सिंधी सेल शहर जिला अमरावती के अध्यक्ष तुलसी सेतिया, उपाध्यक्ष व भाजपा व्यापारिक सेल के पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख आत्माराम पुरसवानी, महामंत्री दीपक दादलानी, उपाध्यक्ष नरेश धामाई, तुलसीदास साधवानी, आसानदास हेमनानी, रवि कावना, मनोहरलाल मतलानी, संजय शादी, टेकचंद केसवानी, सचिव रोहित भोजवानी, संजय कावना, राजेश तलरेजा, विनोद शर्मा, विनय मोटवानी, सन्नी दादलानी, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, सह कोषाध्यक्ष श्रीचंद फुलवानी, प्रचार प्रमुख डेटाराम मनोजा, कायम निमंत्रित सदस्य प्रेमचंद कुकरेजा, तुलसीदास हरवानी, नंदलाल खत्री, डॉ. इंदरलाल गेमनानी, चंदूमल बिल्डानी, एड. वासुदेव नवलानी, सुरेन्द्र पोपली, बलदेव बजाज, श्रीचंद तेजवानी, मोहनलाल मंधानी, ओमप्रकाश पुंशी, राजु राजदेव, शंकरलाल बत्रा, तोताराम खत्री, हशमतराय बख्तार, तीरथदास बजाज, वासदेव कृष्णानी, राजकुमार बुलानी ने हर्ष जताते हुए इस हेतु लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार का अभिनंदन किया है.

Back to top button