27 को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का अमरावती दौरा
पोटे कॉलेज में शहर व जिले के भाजपाईयों की होगी बैठक
* विधानसभा के लिए भाजपा ने की तैयारियां शुरु
अमरावती/दि. 25 – आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी से ही अपनी तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. जिसके तहत प्रदेश भाजपा ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को राज्य में विभाग निहाय दौरे करने की जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही साथ खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी अब राज्यव्यापी दौरे पर निकल रहे है. जिसके तहत आगामी 27 जुलाई को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले अमरावती के दौरे पर आ रहे है और 27 जुलाई को अमरावती शहर व जिले के भाजपाईयों की संयुक्त बैठक स्थानीय पोटे इंजिनिअरिंग कॉलेज के सभागार में होने जा रही है, ऐसी जानकारी भाजपा के स्थानीय सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव हेतु संगठन को जमिनी स्तर पर मजबूत करने तथा शहर व जिला कार्यकारिणी सहित मंडल एवं बूथ स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी के कामों हेतु सक्रिय करने के साथ-साथ आम जनता तक केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जानेवाली योजनाओं की जानकारी को पहुंचाने जैसे कामों हेतु जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले द्वारा भाजपा के सभी स्थानीय नेताओं व पदाधिकारियों को आपसी गुटबाजी व मतभेद भुलाकर एकजूटता के साथ काम करने का गुरुमंत्र भी दिया जाएगा, ऐसा स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों का कहना रहा.
वहीं दूसरी ओर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा 25 से 27 जुलाई तक अपने प्रमुख नेताओं को भी विभागनिहाय दौरे करने हेतु कहा गया है. जिसके तहत पश्चिम विदर्भ कहे जाते अमरावती संभाग का जिम्मा विधायक संजय कुटे व पूर्वी विदर्भ कहे जाते नागपुर संभाग का जिम्मा मंत्री सुधीर मुनगंटीवार पर सौंपा गया है. इसके अलावा ठाणे व कोंकण विभाग में रविंद्र चव्हाण, उत्तर महाराष्ट्र में मंत्री गिरीश महाजन व राधाकृष्ण विखे पाटिल, मराठवाडा संभाग में पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे व राज्य की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे तथा मुंबई संभाग में विधायक आशीष शेलार द्वारा इन तीन दिनों के दौरान दौरे किए जाएंगे.