अमरावतीमहाराष्ट्र

बीजेपी शिक्षक आघाडी का परसों विशाल सम्मेलन

नवनिर्वाचित विधायकों का होगा सत्कार

* पालकमंत्री बावनकुले, मंत्री डॉ. भोयर, डॉ. संजय कुटे की उपस्थिति
* शिक्षक आघाडी के भोयर ने दी जानकारी
अमरावती / दि. 17-भाजपा शिक्षक आघाडी ने परसों 19 अप्रैल को सम्मेलन और सत्कार समारोह का आयोजन करने की जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में चंद्रशेखर भोयर ने दी. शिक्षक नेता और प्रदेश सहसंयोजक भोयर ने बताया कि कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायकों का स्नेहिल सत्कार किया जायेगा. कार्यक्रम पीडीएमएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में दोपहर 4 बजे होगा. भोयर ने सभी से सम्मेलन में अवश्य उपस्थित रहने का आवाहन इस समय किया.
उन्होंने बताया कि भाजपा के पश्चिम विदर्भ प्रमुख, पूर्व कामगार मंत्री डॉ. संजय कुटे की अध्यक्षता में होेनेवाले इस कार्यक्रम में राज्य के राजस्व मंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य के शालेय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर यह प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित रहेंगे. बीजेपी जिलाध्यक्ष व सांसद अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व पालक मंत्री प्रवीण पोटे, शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. उसी प्रकार विधायक सर्वश्री प्रताप अडसड, राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे, केवलराम काले, उमेश यावलकर, दादाराव केचे, संदीप जोशी का इस समय नागरी अभिनंदन अर्थात सत्कार किया जायेगा.
बडे सम्मेलन में शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, गुरूदेव सेवा मंडल के महासचिव जनार्दनपंत बोथे, विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, गो.सी. टोम्पे सार्वजनिक ट्रस्ट के अध्यक्ष भास्कर टोम्पे, राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष योगेन्द्र गोडे, नूतन विदर्भ शिक्षा संस्था के अध्यक्ष माया शिरवाडकर, श्री समर्थ शिक्षा संस्था के अध्यक्ष डॉ. विनोद कोलवाडकर, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, भाजपा के प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, किरण पातुरकर, रवींद्र खांडेकर, जिला महामंत्री विवेक गुल्हाने, भाजप प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गावंडे, डॉ. विलास कविटकर, सुभाष श्रीखंडे, संगीता शिंदे, एड. गजाननराव पुंडकर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, भाजपा के प्रदेश सहसंयोजक दिनेश सूर्यवंशी, किरण महल्ले, भाजप के शहर सचिव चेतन पवार, प्रदेश प्रवक्ता विनोद वाघ, जिला महामंत्री नितिन गुडधे, छाया दंडाले, जुनी पेंशन हक्क संगठन के राज्याध्यक्ष रितेश खांडेकर, अमरावती विभाग अध्यक्ष मिलिंद सोलंके आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे.

Back to top button