अदानी को धारावी देने बीजेपी ने गिराई मविआ सरकार
धामणगांव की विशाल जनसभा में राहुल गांधी का दावा
* खोखो में खरीदी और चोरी की जनता की सरकार
* मोदी और अमित शाह रहे निशाने पर
* यशोमति, जगताप, देशमुख को विजयी करने की अपील
* किसानों का कर्जमाफ, सोयाबीन को 7 हजार की रेट देंगे
धामणगांव रेल्वे /दि.16- लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बडा दावा किया कि, धारावी की 1 लाख करोड की जमीन अदानी को देने के लिए ही महाराष्ट्र की मविआ सरकार को मोदी सरकार ने चुराया था. इस संबंधी बैठक का खुलासा स्वयं सत्ताधारी नेता ने कर देने का दावा भी राहुल ने किया. जूना धामणगांव में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार हेतु विशाल जनसभा को आज दोपहर राहुल गांधी ने संबोधित किया. मंच पर पार्टी के प्रमुख नेता विराजमान थे. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि, आज शिवाजी महाराज होते तो मर जाते, किंतु धारावी की गरीबों की जमीन अदानी को कदापि न देते. राहुल ने अदानी, अंबानी, टाटा, बिडला का नाम लेकर आरोप लगाया कि, मोदी देश के 20-25 अरबपतियों के लिए सरकार चला रहे हैं. वे लोग भी इसलिए केंद्र में मोदी को सत्तासीन किये हुए हैं. बार-बार संविधान की पुस्तक लहराकर राहुल ने कहा कि, मोदी संविधान को खोखली कहते हैं. यह पुस्तक भाजपा और आरएसएस के लिए खोखली होगी. हमारे लिए इस देश का डीएनए है. राहुल गांधी ने इंडी गठबंधन की सरकार राज्य में स्थापित होने पर 5 बडे प्रमुख वादों का उल्लेख कर उपस्थित हजारों की भीड से बढिया रिस्पॉन्स प्राप्त किया.
* मविआ सत्ता में आयी तो दिसंबर में 3 हजार
राहुल गांधी ने धारावी जमीन को लेकर अदानी पर हमला जारी रखा. वहीं इंडिया गठबंधन की महाराष्ट्र में सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में दिसंबर की 1 तारीख को 3 हजार रुपए और उसके बाद प्रत्येक माह की पहली तारीख को 3 हजार रुपए आने का दावा किया. राहुल ने कहा कि, मोदी अदानी के खाते में लाखों-करोड डाल रहे हैं. उनकी सरकार किसानों, महिलाओं के खाते में पैसे डालेगी.
* सोयाबीन को 7 हजार की रेट
राहुल गांधी ने सोयाबीन किसानों को दुलारने के अंदाज में कहा कि, कांग्रेस के नेतृत्ववाली सरकार आने पर सोयाबीन को 7 हजार रुपए की रेट दी जाएगी. उसी प्रकार किसानों का 3 लाख रुपए तक कर्ज पहली कैबिनेट मिटींग मेें माफ कर दिया जाएगा. प्याज के दाम उपर-नीचे होने से किसानों का नुकसान होता है. उसे रोकने के लिए फेयर प्राइज कमिटी गठित करेगी, जो प्याज के दाम तय करेगी. कपास किसानों को भी अच्छे दाम देने का वादा कर राहुल गांधी ने उन्हें सभा में पहनाई गई कपास के फूलों की माला लहराई.
* 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा
राजस्थान की तरह महाराष्ट्र में भी सभी को 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा सुविधा देने का वादा लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया. उन्होंने लगभग आधे घंटे के संबोधन के आखिरी क्षणों में कहा कि, स्टेंट, वॉल की सर्जरी हो या कैंसर की. बीमारियों से आम आदमी बुरी तरह टूट जाता है. ऐसे में लाखों परिवारों को बचाने के लिए यह बीमा योजना लायी गई है. जिसमें बडी से बडी बीमारी का इलाज नि:शुल्क होगा.
* मीडिया पर पक्षपात का आरोप
राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में उच्च जाति के लोगों का मीडिया समूहों पर बोलबाला होने का आरोप दोहराया. उन्होंने कहा कि, मीडिया पर अदानी, अंबानी, बिडला, टाटा जैसे उद्योगपतियों का मालिकाना हक है. इसलिए मीडिया उनकी बात लोगों तक पहुंचाने में परहेज करती है. यह कहते हुए राहुल गांधी ने सभा कवर कर रहे पत्रकारों की ओर इशारा किया. कहा कि, यह लोग तो पैसे के लिए काम कर रहे हैं. इन्हें अपना घर-परिवार चलाना है. बच्चों को पढाना-लिखाना है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, मीडिया और बडे अरबपतियों ने उन्हें बदनाम करने के लिए मुहिम चलाई. इस मुहिम पर करोडों रुपए भी खर्च कर दिये. कांग्रेस नेता ने कहा कि, 73 प्रतिशत आबादी के लोगों की देश के बजट में निर्णय करने की हिस्सेदारी केवल 6.1 प्रतिशत है. इसीलिए वे जातिगत जनगणना पर न केवल जोर दे रहे है, बल्कि संसद में मोदीजी के सामने उन्होंने कई बार यह विषय उठाया है. देश में जातिगत जनगणना करवाकर रहने का दावा भी कांग्रेस नेता गांधी ने इस वक्त किया.
* आरक्षण मोदी ने रोका
नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संबोधन में कई बार नामोल्लेख किया. उन्होंने कहा कि, मोदी ने पिछडों का आरक्षण रोक रखा है. जबकि वे संसद में मोदी जी के सामने आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार तोडने की बात कई बार कह चुके हैं. मोदी जी इस पर सुन नहीं रहे हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, देश में शिक्षा संस्थान, शालाओं, महाविद्यालयों, अस्पतालों का भी बडे प्रमाण में निजीकरण कर बडे लोगों के हाथ में दिया जा रहा है. अपोलो और एस्कॉर्ट अस्पतालों का नाम लिया.
* सरकार चुराई
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, महाराष्ट्र की जनता का करोडों रुपयां मोदी सरकार ने हडप लिया. आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि, वह सरकार क्यों चुराई गई थी, धारावी की जमीन बीजेपी के लोग उद्योगपति अदानी को देना चाहते है. इसलिए सरकार चुरा ली गई. इसके लिए बंद कमरे में छिपकर मिटींग ली गई. राहुल गांधी ने दावा किया कि, वे धारावी की जमीन अदानी को नहीं देने देंगे.
* तीनों उम्मीदवारों को विजयी करने का आवाहन
राहुल गांधी को आज की सभा में दर्शकों से जोरदार प्रतिसाद मिलता नजर आया. उन्होंने कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों बबलू देशमुख, वीरेंद्र जगताप और यशोमति ठाकुर को एकसाथ खडे कर सभी को विजयी करने का आवाहन किया. उस समय भीड से तीनों के साथ-साथ राहुल गांधी के समर्थन में भी जोरदार नारे लगते नजर आये. सभा का आभार प्रदर्शन एपीएमसी संचालक श्रीकांत गावंडे ने किया.
* प्रधानमंत्री को मेमोरी लॉस
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि, मेरी बहन प्रियंका मुझे बता रही थी कि, उसने मोदीजी के भाषण सुने हैं. उन भाषणों में हम जो कहते है, वहीं बात आज-कल मोदीजी कह रहे है. मुझे पता नहीं शायद वह मेमोरी लॉस का शिकार हो रहे है. याददाश्त खो रहे हैं. राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति का उदाहरण देकर पीएम मोदी का मजाक उडाया. राहुल गांधी ने कहा कि, देश में दो विचारधारा की लडाई है. एक तरफ इंडिया गठबंधन और दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस है.
* मंच पर प्रमुख नेता
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, छत्तीसगढ के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बघेल, सांसद बलवंत वानखडे, तीनों उम्मीदवार यशोमति ठाकुर, प्रा. वीरेंद्र जगताप, बबलू देशमुख और अन्य प्रमुख नेता व पदाधिकारी थे. राहुल गांधी ने सभी के नाम लिये.