अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा उद्योग आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष की सांगली में हत्या

भूमि के विवाद पर हमलावरों ने कुल्हाडी से गोदा, एक गिरफ्तार

अमरावती/दि.10-सांगली भाजपा के स्टार्टअप इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष सुधाकर खाडे की कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज घटना सांगली में घटित हुई. विधानसभा चुनाव के मुंहाने पर यह घटना घटित होने से खलबली मच गई है. पुलिस ने इस प्रकरण में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
सुधाकर खाडे का शनिवार को सुबह 10 बजे के दौरान पंढरपुर रोड के राम मंदिर से सटकर स्थित प्रॉपर्टी के कारण पर से एक व्यक्ति से विवाद हुआ. इसी विवाद के चलते उसकी गर्दन पर कुल्हाडी से वार किया गया. पश्चात गंभीर अवस्था में उसे मीरज के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. घटना के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. सुधाकर खाडे ने मीरज-पंढरपुर मार्ग के राम मंदिर से सटकर चंदनवाले मला की पौने चार एकड जमीन सचिन जगदाले नामक व्यक्ति से ली थी. लेकिन उस पर लक्ष्मण चंदनवाले ने आपत्ति जताई. इस कारण यह प्रकरण न्यायालय में गया. पिछले कुछ माह से इस प्रकरण में उनका खाडे के साथ विवाद था. यह प्रकरण न्यायप्रविष्ठ रहते हुए खाडे शनिवार को सुबह अपने सहयोगियों के साथ विवादास्पद भूखंड पर तार कंपाउंड डालने के लिए गए तब उनका चंदनवाले परिवार से विवाद हुआ और उन पर हमला किया गया. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्तिक चंदनवाले नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी खुद ही पुलिस स्टेशन में उपस्थित हुआ रहने की जानकारी है. इस प्रकरण में गांधी चौक थाने में कार्तिक चंदनवाले, लक्ष्मण चंदनवाले, शंकर चंदनवाले, काशीनाथ चंदनवाले सहित तीन महिलाओं के विरोध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

* कौन था सुधाकर खाडे?
सुधाकर खाडे ने शिवसेना से अपनी राजनीति सफर की शुरुआत की. पश्चात वे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में गए और जिलाध्यक्ष हुए. उसके बाद उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया. वे भाजपा के स्टार्टअप इंडिया के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष थे. उन्होंने 2014 में तासगांव-कवठेमहांकाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लडा था.

Back to top button