अमरावती

कट्टरता बढाकर धार्मिक उन्माद पैदा करना चाहती है भाजपा

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एडतकर का कथन

अमरावती/दि.25 – इस समय भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी रहनेवाले कुछ अति समझदार लोगों द्वारा शहर की शांति को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत कट्टर हिंदुत्व को बढावा देते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा है. लेकिन ऐसे किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जायेगा और हम अपने शहर में शांति व व्यवस्था के साथ ही सामाजिक सद्भाव व धार्मिक सौहार्दवाला वातावरण कायम रखेंगे. इस आशय का प्रतिपादन कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर द्वारा किया गया.
गत रोज बडनेरा नई बस्ती के इंदिरा नगर में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बनने पर एड. दिलीप एडतकर व पार्टी के प्रदेश महासचिव बनने पर किशोर बोरकर का सम्मान करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. जिसमें एड. एडतकर ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलींद चिमोटे, पूर्व शहराध्यक्ष डॉ. कंचन ग्रेसपुंजे सहित उत्तमराव भैसने, राजाभाउ चौधरी, डॉ. अनिल देशमुख, दिनेश खोडके, अक्रम देशमुख, देवदत्त गेडाम, संजय बोबडे, शरद ठोसरे आदि मंचासीन थे. इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर ने देश की भलाई और विकास के लिए कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना बेहद जरूरी बताया. साथ ही कहा कि, भाजपा की मनुवादी सरकार की वजह से देश की समरसता और संविधान के लिए खतरा पैदा हो गया है. अत: आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए सभी समविचारी दलों ने एक साथ आना चाहिए. इस समय सभी उपस्थितों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. इस समय बडनेरा परिसर के समर्पित व निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गणमान्यों के हाथों भावपूर्ण सत्कार भी किया गया.
आयोजन में प्रास्ताविक देवदत्त गेडाम, संचालन सलीम मिरावाले ने किया. आयोजन की सफलतार्थ वैशाली गेडाम, मंगेश जगने, सचिन हिवराले, रूपराव तेलमोरे, विजय पकिडे, नरेश खांडेकर, रवि पीटेकर, भारती पाटील, छाया बनसोड, कोमल वैद्य, ज्योती कुंभलवार, सुमित बनसोड, योगेश मानवटकर, पद्मा पहुरकर, अर्चना बोबडे, दिलीप ताडेकर, सिध्दार्थ मंडपे, विनोद भोयर, संतोष हरणे, नरेश ताडेकर, रवी सोनेकर, कैलाश मंडपे, गोपाल रेगेकर, आकाश कुंभलवार, विकास बागडे, अरूणा बागडे, ललीता भोयर, सीता मंडपे, ललीता बनसोड, रूबीना शाह, रूपाली वैद्य, दीपा वैद्य, उषा वैद्य, सीता मेश्राम, सीमा मंडपे, शीला रामटेके, अनिता गणवीर, शीला मानवटकर, फुला बागडे, ललीता रणदिवे, वैशाली गेडाम, मेघा बागडे, पलक रणदिवे, आदित्य बागडे आदि ने प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button