भाजपा ने किया राजकमल पर पालकी का स्वागत

अमरावती/दि.15– कौंडण्यपुर से पंढरपुर की ओर आषाढी एकादशी समारोह में सहभागी होेने के लिए जाने वाली माता रुख्मिणी की पालकी का अंबानगरी में आगमन हुआ. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्थानीय राजमकल चौक पर पालकी का स्वागत किया गया. इस समय किरण पातुरकर, प्रा. रवी खांडेकर, गजानन देशमुख, दिपक खताडे, दिपक पोहेकर, निलेश काजे, राजेश आखेगांवकर, संजय आठवले, अतुल तिरथकर, मनोज काले, संगीती तोंडे सहित भाजपा के अनेक महिला पुरुष सदस्य उपस्थित थे.