अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – भाजपा मुक्त भारत मुहिम चलाने सहित ओबीसी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला शहर कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि केंद्र सरकार व्दारा साल 2007 से 2014 तक ओबीसी जनगणना का इम्पेरिकल डेटा सर्वोच्च न्यायालय में 15 से 30 नवंबर तक दिया जाए, यह नहीं होने पर 1 लाख ओबीसी कार्यकर्ता दिल्ली के जंतरमंतर पर अनशन करेंगे. राज्यभर में जेलभरों, जलसमाधि, बेमियादी अनशन, रास्ता रोको आंदोलन करते हुए भाजपा मुक्त देश मुहिम चलाई जाएगी. आगामी सभी चुनावों में ओबीसी के लिए 30 फीसदी आरक्षण रखने का निर्णय की भी जानकारी दी गई. जिसका ओबीसी विभाग ने स्वागत किया है. निवेदन सौंपते समय संजय नागोने, राजेंद्र हाडोले, सागर यादव पाटील, एड.प्रभाकर वानखडे, राजेंद्र निर्मल, भातकुली के प्रभाकर धंदर, मोर्शी के सुरज अवचार, अचलपुर के दिनेश वानखडे, राजू पडोले, मुकेश लालवानी, निखिल नाथे, अंकुश पाटील, विवेक वानखडे, मनीष गावंडे, कुलदीप सरदार, प्रशांत टाकरखेडे, निलेश मडघे, रियाज अहमद, वसंत पचघरे आदि ओबीसी कार्यकर्ता मौजूद थे.