अमरावती

भाजपा धूमधाम से मनाएगी आजादी का अमृत महोत्सव

हर घर तिरंगा अभियान में बांटे जाएगे 35 हजार झंडे

पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती -/दि.6 आगामी 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है. जिसके मद्देनजर भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाने का निर्णय लिया है. जिसके चलते अमरावती शहर व जिला भाजपा द्बारा एक से बढकर एक देशभक्ति पूर्ण आयोजन किये जाएगे और हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर में 30 से 35 हजार तिरंगे झंडे वितरित किये जाएगे. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में हर घर तिरंगा अभियान के स्थानीय समन्वयक अजय सामदेकर द्बारा दी गई.
इस संदर्भ में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत आगामी 9 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य मेें दशहरा मैदान से भव्य तिरंगा यात्रा, बाईक रैली निकाली जाएगी, जो पूरे शहर में नगर भ्रमण करेंगी. पश्चात इसी दिन शाम 6 बजे राजकमल चौराहे पर ‘वंदना के स्वरों में एक स्वर मिला लो’ शिर्षक तले देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम होगा. इसके पश्चात 11 अगस्त को शाम 7 बजे बडनेरा के बारीपुरा चौक और 12 अगस्त को शाम 7 बजे नई बस्ती बडनेरा के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में देशभक्ति के गीतों का कार्यक्रम होगा. इसके अलावा 13 अगस्त को सुबह 10 बजे समूचे शहर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं व पुतलों का अभिवादन करते हुए वहां तिरंगे झंडे फहराए जाएगे. साथ ही 14 अगस्त को भारत विभाजन की विभिषिका को याद करने और उस समय मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु शाम 6 बजे भाजपा कार्यालय से जयस्तंभ चौक तक मुक मोर्चा निकालते हुए अखंड भारत का संकल्प लिया जाएगा.
इस पत्रकार परिषद में भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर, विधायक प्रवीण पोटे, प्रा. रविंद्र खांडेकर, जयंत डेहणकर, अजय सामदेकर, मंगेश खोंडे, संध्याताई टिकले, लता देशमुख, प्रणित सोनी, दिपक पोहेकार, राजेश आखेगावकर, प्रविण वैश्य, रविकिरण वाघमारे, मिलिंद बांबल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button