चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.१७ – चांदूर बाजार नगर परिषद प्रशासन की ओर से जनता के हक के पीएम आवास योजना के घरकुल के तीसरे चरण का हफ्ता जल्द से जल्द मिले व अतिक्रमण नियमानुकूल करने की मांग को लेकर भाजपा के पार्षद गोपाल तिरमारे ने बीते 15 मार्च से अन्नत्याग आंदोलन शुरू किया है. लेकिन तीन दिन का अवधि बीतने पर भी राजनीतिक दबाव में आते हुए प्रशासन की ओर से कोई भी दखल नहीं ली जा रही है.
आज बुधवार को चांदूर बाजार नप के सामने चल रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए भाजपा की ओर से तहसिलदार को निवेदन दिया गया. निर्धारित समय पर उपाययोजनाएं नहीं करने पर तीव्र आंदोलन कराने की चेतावनी भी दी गई.
निवेदन सौंपते समय तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, सुमित निंभोरकर, नंदू बर्वे, प्रदीप पंडागले, अर्चना रूईकर, पूनम उसरबरसे, माधुरी साबले, जयश्री पंडागले, वंदना राउत, मिरा खडसे, प्रगति तायडे, वंदना भगत, प्रदीप पंडागले मौजूद थे.