* 1 से 15 जनवरी के दौरान चलेगा सदस्यता अभियान
अमरावती /दि.1- भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाराष्ट्र में सदस्यता अभियान चलाते हुए अपने सदस्यों की संख्या को डेढ करोड तक पहुंचाएगी, इस आशय का विश्वास भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा नई दिल्ली में व्यक्त किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में संगठन पर्व अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई थी. जिसमें बावनकुले सहित केंद्रीय पदाधिकारी एवं विविध राज्यों के अध्यक्ष, प्रभारी व संगठन मंत्री उपस्थित थे.
बता दें कि, जारी वर्ष के दौरान समूचे देश में भाजपा की सदस्यता मुहिम चलाई जा रही थी. परंतु विधानसभा चुनाव रहने वाले राज्यों में सदस्यता पंजीयन का काम रुका हुआ था. जिसमें महाराष्ट्र एवं जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों का समावेश था. वहीं अब विधानसभा चुनाव के निपट जाने के चलते महाराष्ट्र में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसे लेकर भाजपा मुख्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई थी. इस कार्यशाला में शामिल होते हुए महाराष्ट्र के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने महाराष्ट्र में डेढ करोड सदस्य बनाने का निश्चय व्यक्त किया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता के लिए पार्टी के अध्यक्ष जयप्रकाश लढ्ढा ने पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले तथा मुंबई प्रदेशाध्यक्ष आशीष शेलार का सत्कार किया. इस समय प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने बताया कि, 1 से 15 जनवरी के दौरान समूचे राज्यभर में भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा यह मुहिम सीएम से लेकर बूथ कार्यकर्ता के स्तर पर चलाई जाएगी. इसके अलावा 12 जनवरी को शिर्डी में भाजपा का महाराष्ट्र प्रदेश अधिवेशन भी होगा.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए अपना सत्कार होने पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, पार्टी ने उन जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर विश्वास करते हुए उन्हें एक बडी जिम्मेदारी दी, यह उनके लिए काफी बडी बात है और सभी कार्यकर्ताओं की ओर से मिले सहयोग के चलते ही पार्टी को यह जीत हासिल हुई है. अत: वे अपना यह सत्कार अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अर्पित करते है. साथ ही प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार भी ज्ञापित किया.