अमरावती

शाला के पहले दिन सभी विद्यार्थियों का भाजपा करेगी स्वागत

अमरावती/ दि. 29- बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा नेता तुषार भारतीय के नेतृत्व में सभी शालाओं के विद्यार्थियों का इस सत्र के पहले दिन चॉकलेट स्टेशनरी सेट और सरस्वती माता का फोटो देकर स्वागत किया जायेगा. इस स्वागत के कारण विद्यार्थियों का पढाई करने में उत्साह बढेगा और विद्यार्थियों का आनंद बढेगा. इस अभियान अंतर्गत प्रत्येक गांव में कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में विद्यार्थियों का स्वागत कर शिक्षकों का अभिनंदन करेंगे तथा भाजपा नेता तुषार भारतीय यह भातकुली शाला में 11 बजे विद्यार्थियों को भेंट देकर शुभकामना देंगे. सभी कार्यकर्ता अपने अपने गांव में कार्यक्रम करें, ऐसी सूचना भातकुली तहसील अध्यक्ष विकास देशमुख, योगेश उघडे, रोशन पूनिया, सचिन ठाकरे ने दी है.

Back to top button