भाजपा ने राजकमल पर लगाई वाईन की दुकान
सरकारी फैसले का निषेध करने किया गया सांकेतिक आंदोलन
* आघाडी नेताओं के नाम पर रखे गये वाईन के ब्राण्ड नाम
अमरावती/दि.31– विगत दिनों राज्य सरकार द्वारा राज्य के सुपर मार्केट, मॉल व किराणा दुकानों में वाईन की बिक्री को अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. जिसका विरोध करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी की शहर इकाई द्वारा स्थानीय राजापेठ चौराहे पर प्रतिकात्मक वाईन बिक्री आंदोलन किया गया. इसके तहत विभिन्न आकार-प्रकार वाली बोतलों में लाल रंग का तरल पदार्थ भरकर उन्हेें ‘शरद वाईन’, ‘उध्दव वाईन’, ‘अजीत वाईन’, ‘छगन वाईन’, ‘संजय वाईन’ तथा ‘आदित्य वाईन’ जैसे विभिन्न नाम दिये गये और शराब बिक्री को बढावा हेतु सरकार द्वारा लिये गये फैसले का भाजपा की ओर से निषेध किया गया.
इस आंदोलन का नेतृत्व करनेवाले भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने कहा कि, अपना राजस्व बढाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अब किराणा दुकानों और मॉल व मार्केट जैसे स्थानों पर वाईन की बिक्री को अनुमति दी जा रही है. जहां पर लोगबाग अपने परिवार सहित खरीददारी के लिए पहुंचते है. ऐसे स्थानों पर खुलेआम वाईन की बिक्री को अनुमति दिये जाने से कच्ची उम्रवाले बच्चों में शराब के प्रति आकर्षक बढेगा और वे नशे की राह की ओर जा सकते है. पातुरकर ने आरोप लगाया कि, इससे पहले ही पश्चिम महाराष्ट्र के गन्ना उत्पादकों, शक्कर कारखाना संचालकों और शराब उत्पादकों सहित डिस्टीलरी कारखाना संचालकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस-राकांपा आघाडी सरकार के दौरान किराणा दुकानों में बीयर की बिक्री को अनुमति देने का प्रयास किया गया था तथा गली-मोहल्लों में बीयर शॉपी के लाईसेन्स बांटे गये थे. वहीं अब वाईन को सेहतमंद बताते हुए किराणा दुकानों व मॉल व वाईन बिक्री को अनुमति दी जा रही है. जिसका समर्थन नहीं किया जा सकता.
इस आंदोलन में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य के पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, महापौर चेतन गावंडे, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर, महामंत्री रवि खांडेकर व गजानन देशमुख, पूर्व उपमहापौर व पार्षद संध्या टिकले, पार्षद सुरेखा लुंगारे, रिता मोकलकर, लवीना हर्षे सहित सर्वश्री मंगेश खोंडे, दीपक खताडे, श्रध्दा गहलोत, तृप्ती वाठ, प्रवीण वैश्य, मनोज काले, सागर महल्ले, रूपेश दुबे, प्रकाश डोफे, राज सगने, तुषार वानखडे, निता राउत, देवांगणा लकडे, भाग्यश्री देशमुख, शिल्पा पाचघरे, राजेश गोयनका, राजेश किटुकले, राहुल जाधव, जीतु भुजबल, किरण देशपांडे, उन्न्ती शालीग्रामी व भारती गुहे आदि ने हिस्सा लिया.