अमरावतीमुख्य समाचार

वाईन बिक्री के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का आंदोलन

महिला आयोग अध्यक्षा रूपाली चाकणकर को लिखे खत

अमरावती/दि.14– हाल ही में राज्य सरकार द्वारा राज्य के सुपर मार्केट व वॉक इन स्टोर में वाईन बिक्री को अनुमति देने का फैसला लिया गया. जिसका भाजपा द्वारा समूचे राज्य में विरोध किया जा रहा है. इसी के तहत आज भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आंदोलन करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रूपाली चाकणकर के नाम सामूहिक रूप से पत्र लिखे गये.
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा. डॉ. शिल्पा चौधरी पाचघरे तथा भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन के तहत भाजपा की कई महिला पदाधिकारियों ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा व राकांपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष रूपाली चाकणकर के नाम पत्र लिखते हुए कहा कि, समूचे राज्य की महिलाओं द्वारा इस फैसले का विरोध किया जा रहा है. चूंकि शराब से आज तक कई घर-परिवार बर्बाद हो चुके है. ऐसे में सरकार ने शराब पीने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करना चाहिए. किंतु वाईन उत्पादकों के हितों को देखने के साथ ही अपनी आय बढाने के लिए सरकार द्वारा वाईन बिक्री को बढावा देने का काम किया जा रहा है. जिस पर राज्य महिला आयोग द्वारा आपत्ति उठाई जानी चाहिए. इस अवसर पर भाजपा पार्षद सुरेखा लुंगारे तथा श्रध्दा गहलोत व रश्मी नावंदर सहित पार्टी के अनेकों महिला व पुरूष पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button