अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा ने मारी बाजी

99 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

* जिले की धामणगांव व अचलपुर सीटों का भी समावेश
* विधायक अडसड सहित प्रवीण तायडे प्रत्याशी घोषित
अमरावती/दि.21– आगामी विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशियों के नाम घोषित करने के मामले में भाजपा ने बाजी मारते हुए गत रोज राज्य की 288 में से 99 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी है. जिनमें अमरावती जिले के धामणगांव रेल्वे व अचलपुर निर्वाचन क्षेत्रों का भी समावेश है. जिसके तहत भाजपा द्वारा धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधायक प्रताप अडसड पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया है. साथ ही अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व जिप सदस्य प्रवीण तायडे को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं अब भाजपा द्वारा जिले की अन्य 6 सीटों में से ओर कितनी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जाते है, जिसकी ओर सभी की निगाहे लगी हुई है. जिसके चलते अब पार्टी प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है.

* विदर्भ की 10 सीटों पर नये चेहरों को मौका!
– 8 मौजूदा विधायकों की धडकनें तेज, भविष्य अधर में
भाजपा ने विगत चुनाव में विदर्भ क्षेत्र की 29 सीटें जीती थी. परंतु इसमें से केवल 18 सीटों पर ही मौजूदा विधायकों को पहली सूची के तहत पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं कामठी में मौजूदा विधायक टेकचंद सावरकर की बजाय पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को एक बार फिर प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि, अब शेष 10 सीटों पर नये चेहरों को मौका देने पर भाजपा द्वारा विचार किया जा रहा है. जिसके चलते उन 10 सीटों में से 8 सीटों के मौजूदा विधायकों की धडकनें तेज है.
बता दें कि, वर्ष 2014 के चुनाव में विदर्भ की 62 सीटों में से 44 सीटों पर भाजपा ने शानदान जीत हासिल की थी. लेकिन वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन काफी हद तक कमतर रहा और 62 में से केवल 29 सीटों पर ही भाजपा प्रत्याशियों को जीत मिला. जिसके चलते भाजपा के 15 विधायक घट गये. साथ ही इस बात के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन काफी हद तक कमजोर रहा. जिसके चलते पहले से ही मााना जा रहा था कि, इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों में काफी हद तक फेरबदल किया जा सकता है. हालांकि भाजपा ने पिछली बार जीती गई विदर्भ की आधे से अधिक सीटों पर मौजूदा विधायकों को ही टिकट दी है. जिसे भाजपा की पहली सूची की खासियत भी कहा जा सकता है. जिसमें पार्टी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, वन व सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार सहित अन्य 16 विधायकों के दावे को बरकरार रखा गया है. साथ ही पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है. वहीं शेष 10 सीटों पर फिलहाल उम्मीदवार घोषित नहीं किये गये है. जिसके चलते उन 10 में से 8 सीटों के मौजूदा विधायकों की धडकनें तेज है.
ज्ञात रहे कि, अकोला पश्चिम के विधायक गोवर्धन शर्मा व कारंजा लाड के विधायक राजेंद्र पाटनी का विगत दिनों निधन हो जाने के चलते अब इन दोनों सीटों पर तो पार्टी को नये चेहरे देने ही होंगे. वहीं अकोट के विधायक प्रकाश भारसाकले, मूर्तिजापुर के विधायक हरीश पिंपले, वाशिम के विधायक लखन मलिक, आर्णी के विधायक संदीप धुर्वे, उमरखेड के विधायक नामदेव ससाने, आर्वी के विधायक दादाराव केचे, गडचिरोली के विधायक डॉ. देवराव होली व मध्य नागपुर के विधायक विकास कुंभारे के नाम पहली सूची में शामिल नहीं है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, संभवत: पार्टी द्वारा किये गये सर्वेक्षण में इन विधायकों का काम संतोषजनक नहीं रहा हो, इसके चलते भाजपा द्वारा इन आठों सीटों पर नये चेहरे देने के बारे में विचार किया जा रहा हो, ऐसे में फिलहाल इन आठों विधायकों की धडकनें तेज है.

* 99 में से 75 चेहरों को दोबारा मौका, 10 नये चेहरे
– 13 सीटों पर महिलाओं को मिला मौका, 3 विधायकों के कटे टिकट
इसके साथ ही गत रोज भाजपा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव हेतु घोषित प्रत्याशियों की सूची में अपने 75 विधायकों को दोबारा मौका दिया गया है. वहीं 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिये है. इसके अलावा 13 सीटों पर महिलाओं को अवसर देते हुए पार्टी ने 10 सीटों पर बिल्कुल नये चेहरों को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लडेंगे. इसके साथ ही भाजपा ने 3 मौजूदा निर्दलीय विधायकों को भी पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें पहली सूची के तहत अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सूची में खुले संवर्ग से 89 तथा एससी संवर्ग से 4 व एसटी संवर्ग से 6 प्रत्याशी शामिल किये गये है. वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, भाजपा द्वारा अपने शेष 29 विधायकों ेमें से कितने विधायक को दोबारा मौका दिया जाता है और कितने माजूदा विधायकों के टिकट कटते है.

* 3 विधायकों की छुट्टी, तीन निर्दलीयां का मौका
भाजपा ने कामठी निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक टेकचंद्र सावरकर का टिकट काटते हुए उनके स्थान पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को एक बर फिर मौका दिया है. जिनकी टिकट पिछली बार काट दी गई थी. इसके साथ ही पिपंरी चिंचवड के विधायक अश्विनी जगताप की बजाय शंकर जगताप तथा कल्याण के विधायक गणपत गायकवाड की बजाय उनकी पत्नी सुलभा गायकवाड को टिकट दी गई है. बता दें कि, विधायक गणपत गायकवाड इस समय जेल में है. जिसके चलते उनकी टिकट काटी गई है. इसके साथ ही पार्टी द्वारा 3 निर्दलीय विधायकों को भी पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है. जिनमें उरण से महेश बालदी, देवली से राजेश बकान व गोंदिया से विनोद अग्रवाल के नाम शामिल है.

* लोकसभा हारने वाले दो विधायकों को भी मिला अवसर
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर हार जाने वाले दो मौजूदा विधायकों को भी भाजपा द्वारा एक बार फिर विधायक पद हेतु विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके तहत चंद्रपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव हारने वाले राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्हारपुर विधानसभा क्षेत्र से तथा मुंबई उत्तर पूर्व संसदीय क्षेत्र से चुनाव हारने वाले विधायक मीहीर कोटेचा को मुलूंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है.

* परिवारवाद को भी दिया गया बढावा
खुद को ‘पार्टी विथ डिफरेंस’ कहलवाने वाली भाजपा द्वारा अक्सर ही परिवारवाद का विरोध किया जाता है, लेकिन इस बार खुद भाजपा ने अपने कई बडे नेताओं के परिवार के सदस्यों को ही विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी बनाते हुए अवसर दिया है. जिसके तहत पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को भोकर से, पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे के बेटे संतोष दानवे को भोकरदन से, भाजपा के मुंबई प्रदेशाध्यक्ष आशिष शेलार को बांद्रा पश्चिम से व उनके भाई पूर्व पार्षद विनोद शेलार को मालाड पश्चिम से, पार्टी नेता हरिभाउ जावले के बेटे अमोल जावले को रावेर से तथा बबनराव पाचपुते की पत्नी प्रतिभा पाचपुते को श्रीगोंदा से टिकट दिया गया है.

* फडणवीस को छठवीं बार मिला मौका
खास बात यह है कि, प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पार्टी द्वारा लगातार छठवीं बार दक्षिण-पश्चिम नागपुर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके लिए देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार ज्ञापित किया है. बता दें कि, डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस वर्ष 2009 से लेकर अब तक लगातार नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से विधायक निर्वाचित होते आये है. जहां से वे एक बार फिर पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनावी अखाडे में रहेंगे.

* इन 13 सीटों पर महिलाओं को मिला मौका
भोकर श्रीजया चव्हाण
फुलंबरी अनुराधा चव्हाण
नासिक सीमाताई हीरे
कल्याण-पूर्व सुलभा गायकवाड
बेलापुर मंदा म्हात्रे
दहीसर मनीषा चौधरी
गोरेगांव विद्या ठाकुर
पार्वती माधुरी मिसाल
शेगांव मोनिका राजले
श्रीगोंडा प्रतिभा पाचपुते
कैज नमिता मूंदडा
चिखली श्वेता महाले
जिंतूर मेघना बोर्डिकर

* इन 10 सीटों पर दिखेंगे नये चेहरे
श्रीगोंदा प्रतिभा पाचपुते
मालाड-पश्चिम विनोद शेलार
देवली देव राजेश बकाने
भोकर श्रीजया चव्हाण
चिंचवड शंकर जगताप
गोंदिया विनोद अग्रवाल
फुलंबरी अनुराधा चव्हाण
कल्याण-पूर्व सुलभा गायकवाड
इचलकरंजी राहुल आवाडे
रावेर अमोल जावले

Related Articles

Back to top button