
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की ईकाई कामगार आघाडी कार्यकारिणी की घोषणा की गई. जिसमें जिले के पदाधिकारियों का भी समावेश किया गया. भजापा कामगार आघाडी के संयोजक पद पर विजय तापडिया व रामभाऊ उमक की सहसंयोजक पद पर नियुक्ति की गई. भाजपा कामगार आघाडी के जिलाध्यक्ष सत्यजीत राठोड ने नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की.
जिला कार्यकारिणी में सदस्य पद पर नंदकिशोर आजनकर,कृपासिंह पवार, श्याम जुमले, सुधीर बिजवे, राहुल पाटील,गिरिश भोयर, पवन ठाकुर, दिवाकर उमक, लखन इंगले, गणेश शार, पवन वाघ का समावेश किया गया. भारतीय जनता पार्टी कामगार आघाडी जिलाध्यक्ष सत्यजीत राठोड की अध्यक्षता में बुलायी गई, बैठक में कार्यकारिणी की घोषणा की गई और उन्हें अपने पदों की जवाबदारी सौंपी गई. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई.