अमरावती

भाजपाईयों ने भी दीपाली चव्हाण मामले पर जताया रोष

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – सिपना वन परिक्षेत्र की फॉरेस्ट रेंजर दीपाली चव्हाण द्वारा की गई आत्महत्या मामले में अपना रोष जताते हुए भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला शवागार के सामने जबर्दस्त धरना प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों की मांग थी कि, दीपाली चव्हाण की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार डीएफओ विनोद शिवकुमार तथा मुख्य वन संरक्षक एम. एस. रेड्डी को तत्काल निलंबित करते हुए दोनोें के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जाये.
इस आंदोलन में भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे, महापौर चेतन गावंडे, पार्षद सुरेखा लुंगारे व प्रणित सोनी, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष बादल कुलकर्णी, भाजपा महिला आघाडी की जिलाध्यक्ष लता देशमुख सहित सर्वश्री भूषण हरकुट, प्रशांत शेगोकार, अखिलेश किल्लेदार, धवल पोपट, भारत धानोरकर, दीपेश रिछारिया, कुणाल सोनी, सूरज जोशी व आशिष चांडक आदि उपस्थित थे.

Back to top button