भाजपाईयोें ने किया राहुल गांधी के बयान का निषेध
खामगांव के लिए रवाना हुआ भाजपाईयों का जत्था
अमरावती/दि.18 – 2 दिन पूर्व भारत जोडो यात्रा के दौरान वाशिम जिले में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने बिरसा मुुंडा जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रवीर सावरकर को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था और गत रोज अकोला में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान उस आरोप को एक बार फिर दोहराया था. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी द्बारा तिखि प्रतिक्रियाएं दी जा रही है. इसी के तहत आज स्थानीय राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय पर शहर के भाजपा पदाधिकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सांसद राहुल गांधी का निषेध किया और उनके द्बारा सावरकर को लेकर दिये गये बयान की कडी निंदा की. इसके साथ ही भारत जोडो यात्रा के दौरान सांसद राहुल गांधी को काले झंडे दिखाते हुए अपना निषेध प्रदर्शित करने हेतु शहर भाजपा पदाधिकारियों का एक दल खामगांव के लिए भी रवाना हुआ.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में आज राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय के समक्ष सांसद राहुल गांधी के खिलाफ निषेध प्रदर्शन करने के साथ ही भाजपा पदाधिकारियों ने राजापेठ से श्याम चौक तक एक रैली निकाली और श्याम चौक पहुंचने के बाद जोशी सभागार के पास स्थित सावरकर पुतले को माल्यार्पण करते हुए उनके द्बारा स्वाधिनता संग्राम में दिये गये योगदान का गौरवपूर्ण उल्लेख किया. साथ ही भाजपा पदाधिकारियों ने यह आरोप भी लगाया कि, स्वातत्रवीर सावरकर को लेकर सांसद राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार बेतुके बयान दे चुके है. जिसकी वजह से सावरकर जैसे महान देश भक्त का अवमान किया जाता रहा. इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
श्याम चौक पर सावरकर प्रतिमा को माल्यार्पण करने के उपरान्त भाजपा पदाधिकारियों का दल तुरंत ही खामगांव के लिए रवाना हुआ. ताकि वहां से होकर गुजरने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए जा सकें. इस अवसर पर भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर सहित पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू व संध्या टिकले, पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, रश्मी नावंदर, अजय सारस्कर, प्रणित सोनी, आशीष अतकरे, मिलिंद बांबल तथा गजानन देशमुख, दीपक हातागडे, भारत चिखलकर, सुमित टाले, संगम गुप्ता, अतुल तिरथकर, भूषण हरकुट, शेखर मार्डीकर, रवि काले, शेखर माटोले, राजेश गोयनका, संजय आठवले, गजानन देशमुख, कन्नू मित्तल सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.
* हिंदू हुंकार संगठन ने भी जताया निषेध
इसके साथ ही आज हिंदू हुंकार संगठन ने भी श्याम चौक के जोशी सभागृह परिसर स्थित स्वातंत्रवीर सावरकर के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान का तीव्र निषेध किया. पश्चात संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक तक रैली निकालकर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हिंदू हुंकार संगठन के संंस्थापक अध्यक्ष सुधीर बोपुलकर के नेतृत्व में हुए इस निषेध प्रदर्शन में भाजपा अंबा मंडल के अध्यक्ष राजेश गोयनका सहित अभिनव हिरुलकर, गेणश गौड, मयूर बोडके, सुमित अनासाने, आशीर्वाद गौड, रोशन गौड, अमित खेलकर, अनुप गाडगे, संकेत निकम, निखिल चव्हाण, अमित शर्मा, अंकेश साहू, शंतनू फुकटे, सुनिल अग्रवाल सहित अनेकों पदाधिकारियों व सदस्य उपस्थित थे.