भाजयुमो का कांग्रेस दफ्तर पर धावा
राहुल गांधी की शवयात्रा निकालकर निषेध

* नैशनल हेराल्ड घोटाला
* प्रदेशाध्यक्ष अनूप मोरे के नेतृत्व में अचानक आंदोलन
अमरावती/ दि. 21 – भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नैशनल हेराल्ड घोटाले में लिप्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज दोपहर अचानक शवयात्रा निकालकर मालटेकडी के पास स्थित कांग्रेस भवन पर धावा बोला. तीव्र प्रदर्शन किया. भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अनूप मोरे के नेतृत्व में अचानक आंदोलन किए जाने से पुलिस की यहां भागमभाग मची. वही कांग्रेस ने बीजेपी के आंदोलन में जिला परिषद प्रशासन की मिली भगत का आरोप कर प्रत्युत्तर आंदोलन का प्रयास किया तो कांग्रेसियों को मिनी मंत्रालय से खदेड दिया गया. तब सांसद बलवंत वानखडे और पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर कूदी. वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमके थे. युवा मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश महामंत्री बादल कुलकर्णी, अमरावती शहर जिलाध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, ग्रामीण अध्यक्ष अजिंक्य वानखडे, प्रदेश सचिव प्रणित सोनी, कार्यकारिणी सदस्य तुषार चौधरी, नीलेश पवार, ग्रामीण महामंत्री करण धोटे,नितिन गुजर, शहर महामंत्री प्रवीण रुद्रकार, ऋषिकेश देशमुख, अखिलेश राठी,यश शर्मा, रोहित गुप्ता, गोपाल साहु, वंश गांवडे, अखिलेश खडेकार, राजेश बंसतणार, युवराज पवार, सौरभ रत्नपारखी, ऋषिकेश तेल्हार, अनिकेत वाजुरकर,सुमित गुल्हाने, शुमभ गोम, पवन जेशिकर, देवा जेशिकर, सहिल चौधरी, निरंजन दुबे, मनिष अडविकार, ऋषिकेश चौबे, श्याम साहू, निरंजन दुबे, स्वराज ठाकरे, निखिल टेकाले, गौरव मडगे, सागर माहुरे निवृत्ती, निवृत्ती सावरकर, शुभम सांगले, वैभव गायकी,सनी दुदवानी, आकाश अविटकर, श्रीपेश धानोरकर, तुषार अंगोरे, अलपेश जुनघरे, कुणाल गोरे, योगेश श्रीवास्तव, स्वप्निल बावरिया, वैभव बनकर, उमंग मोगा, विजय उपाध्याय, राज नगरे, अनिकेत राजुरकर अनिकेत विश्वकर्मा,वैभव बेलसरे, महेश भारतीय, अभिषेक जोशी, ऋषिकेश चौबे, कार्तिक सामदेकर, प्रफुल मानके सहित बडी संख्या में भाजपाई प्रदर्शन में शामिल हुए.
* जिप गेस्ट हाउस में बनाया पुतला ?
युवक कांग्रेस का सीईओ कक्ष पर ठिया
बीजेपी के आंदोलन पर कांग्रेस ने आक्षेप लिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का पुतला मालटेकडी के पास जिला परिषद के गेस्ट हाउस में बनाया गया. इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर तुरंत एक्शन लेने की मांग युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की. युवक कांग्रेस कार्यकर्ता जिला परिषद की सीईओ की केबिन पर धमके. वहां नारेबाजी कर आंदोलन करने लगे. तब मिनि मंत्रालय के सुरक्षा गार्ड और पुलिस ने युवक कांग्रेसियों को वहां से निकाल बाहर किया. यह बात पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर को पता चलते ही वे सांसद बलवंत वानखडे को लेकर एसपी ऑफीस धमकी थी. समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां एकत्र थे. सरकारी इमारत का आधार लेकर यंत्रणा के दुरूपयोग का आरोप कर कांग्रेस ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.