भाजपा के 7 मंडल अध्यक्षों की 6 अप्रैल को होगी घोषणा
पार्टी के स्थापना दिवस पर नियुक्ति का होगा ऐलान

* नाईक, वानखडे, धानोरकर, किटुकले, ढोबले, त्रिवेदी व चौबे के नाम लगभग तय
* मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति हेतु लगातार चल रही बैठके, उत्सुकता तेज
अमरावती /दि.3- शहर भाजपा अंतर्गत रहनेवाले 7 मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर इस समय अच्छी-खासी गहमागहमी व उत्सुकता देखी जा रही है तथा माना जा रहा है कि, आगामी 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस का औचित्य साधते हुए पार्टी द्वारा अमरावती शहर के 7 मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. जिसे लेकर लगातार बैठकों का दौर भी जारी है.
इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल द्वारा अपने स्तर पर की गई पडताल के जरिए पता चला है कि, सातों मंडल अध्यक्षों के नाम लगभग तय भी हो गए है. जिसके तहत कॉटन मार्केट मंडल अध्यक्ष तौर पर सचिन नाईक, गाडगे बाबा मंडल अध्यक्ष के तौर पर छोटू वानखडे, स्वामी विवेकानंद मंडल अध्यक्ष के तौर पर श्रीकांत धानोरकर, साईनगर मंडल अध्यक्ष के तौर पर राजेश किटुकले, बडनेरा मंडल अध्यक्ष के तौर पर डॉ. वीरेंद्र ढोबले, विद्यापीठ मंडल अध्यक्ष के तौर पर अमित त्रिवेदी व अंबापेठ मंडल अध्यक्ष के तौर पर मनीष चौबे की नियुक्ति लगभग तय है.
बता दें कि, भाजपा की अमरावती शहर इकाई में अमरावती व बडनेरा ऐसे दो निर्वाचन क्षेत्रों का समावेश होता है, तथा इन दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी द्वारा 7 मंडलों का गठन किया गया है. जिनके अध्यक्ष पद पर भाजपा के फिलहाल जारी संगठन पर्व के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है. ऐसे में मंडल अध्यक्ष पद की रेस में रहनेवाले इच्छुकों द्वारा अपने-अपने नेताओं के जरिए जमकर लॉबिंग व फिल्डींग कराई जा रही है. साथ ही पार्टी स्तर पर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर लगातार बैठकों का दौर भी चल रहा है.
* एक को छोडकर 6 अध्यक्ष दुबारा रिपीट
इस संदर्भ में भाजपा के अंदरुनी सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक शहर के 7 मंडलों में से केवल एक मंडल में अध्यक्ष पद पर नया चेहरा दिखाई दे सकता है. जिसके तहत साईनगर मंडल अध्यक्ष के तौर पर राजेश किटुकले के रुप में नया चेहरा दिखाई दे सकता है.
* कॉटन मार्केट व विद्यापीठ मंडल में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा
इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि, भले ही भाजपा द्वारा कॉटन मार्केट मंडल हेतु सचिन नाईक व विद्यापीठ मंडल हेतु अमित त्रिवेदी के नामों को तवज्जो दी जा रही है. लेकिन इन दोनों मंडलो में अध्यक्ष पद को लेकर अच्छी-खासी प्रतिस्पर्धा भी चल रही है और एक से अधिक इच्छुक मैदान में है. जिसके चलते इन दोनों मंडलों में ऐन समय पर फेरबदल भी दिखाई दे सकता है.
* चुनाव निरीक्षकों की हुई नियुक्ति
अमरावती शहर में भाजपा के 7 मंडलों हेतु की जानेवाली अध्यक्ष पद की नियुक्ति के लिए भाजपा के अमरावती शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल तथा पार्टी द्वारा अमरावती शहर हेतु नियुक्त किए गए सदस्यता पंजीयन समीक्षा अधिकारी व अकोला के पूर्व महापौर विजय अग्रवाल ने सातों मंडलों के लिए निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. जिसके तहत संत गाडगे बाबा मंडल हेतु सुनील साहू, कॉटन मार्केट मंडल हेतु दीपक पोहेकर, अंबापेठ मंडल हेतु डॉ. प्रणय कुलकर्णी, विद्यापीठ मंडल हेतु मंगेश खोंडे, स्वामी विवेकानंद मंडल हेतु किरण पातुरकर, साईनगर मंडल हेतु कौशिक अग्रवाल व बडनेरा मंडल हेतु एड. प्रशांत देशपांडे को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.