अमरावती

दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले में भाजपा का कल आंदोलन

जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में जताया जाएगा निषेध

अमरावती/दि.26 – हरिसाल वन परिक्षेत्र की आरएफओ दीपाली चव्हाण आत्महत्या के मामले में कल भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में जिलेभर में धरना आंदोलन कर निषेध व्यक्त किया जाएगा, ऐसी जानकारी भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा दी. भाजपा जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने कहा कि वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण ने वरिष्ठ अधिकारियों द्बारा मानसिक प्रताडना किए जाने पर आत्महत्या करने का कदम उठाया. जिसकी कडाई के साथ जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए इस संदर्भ में संपूर्ण जिलेभर में कल निदर्शन किए जाएगें.
तहसील मुख्यालय पर सभी ग्रामीण भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता निदर्शन कर तहसीलदार को निवेदन देंगे तथा व जिलाधिकारी को भी निवेदन दिया जाएगा. घटना के मुख्यसूत्रधार डीएफओ शिवकुमार को पुलिस द्बारा भले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. किंतु इस मामले में अनेक वरिष्ठ अधिकारियों का भी हाथ है. आरएफओ दीपाली चव्हाण ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि वे नियमबद्ध तरीके से कार्य कर रही थी. किंतु वरिष्ठ अधिकारी द्बारा उसे प्रताडित किए जाने पर उसने यह कदम उठाया है. आत्महत्या के मामले में तहसील मुख्यालय पर इस घटना का निषेध जताकर तहसीलदार को निवेदन देने का आहवान सभी ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने किया है. साथ ही यह भी कहा कि कोरोना की पार्श्वभूमि पर शासन द्बारा दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए घटना का निषेध व्यक्त कर निवेदन दिया जाए.

Related Articles

Back to top button