अमरावती/दि.2 – युवक कांग्रेस ने अपनी नेता यशोमति ठाकुर पर लगाए भाजपा के आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए चुनौती दी कि, हिम्मत और धमक है, तो सबूत दें. केवल पब्लिसिटी के लिए आरोप न लगाए. खुद को बहुत बडा विद्बान सिद्ध करने का भाजपा प्रवक्ता का प्रयास निश्चित ही निषेधार्य होने की बात युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. प्रेसवार्ता में नीलेश गुहे, पंकज मोरे, रितेश पांडव, समीर जवंजाल, अंकुश जुनघरे, सौरभ किरक्ते, अनिकेत देशमुख, अनिकेत इंगले उपस्थित थे.
युवक कांगे्रस ने कहा कि, यशोमति ठाकुर ने कोरोना महामारी दौरान जोरदार व्यवस्थाएं की. अमरावती विवि में टेस्टिंग लैब शुरु करवाने से लेकर विशेष अस्पताल के लिए बडी मेहनत की. जिले में अटके अन्य राज्यों के लोगों को उनके गांव भेजने की व्यवस्था से लेकर बाहरगांव में फंसे अमरावती के विद्यार्थियों और अन्य को यहां सुखरुप लाने के लिए बडे प्रयास किए. आज भाजपा प्रवक्ता उन पर तोहमते लगा रहे है. अमरावती के लोग ऐसे बेबुनियाद आरोपों पर यकीन नहीं करेंगे. युवक कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता की बौद्धिक कुवत भी निकाली.
युवक कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता को चैलेंज दिया कि, वे ठाकुर के विरुद्ध भ्रष्टाचार के सबूत दें. युवक कांग्रेस ने संभाजी भिडे गुरुजी को लेकर काफी टिप्पणियां की. उसी प्रकार यह भी कहा कि, प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले भिडे गुरुजी का भाजपा से संबंध नहीं कहते है. जबकि भाजपा सांसद और अमरावती जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे भिडे गुरुजी के समर्थन में मोर्चा निकालते है, यशोमति ठाकुर पर अपराध दर्ज करने की मांग करते है. यह उनकी दोहरी भूमिका है. युवक कांगे्रस ने यशोमति ठाकुर को दी गई जान से मारने की धमकी के मामले में भी भाजपा प्रवक्ता से खुलासा मांगा.