अमरावती/ दि. 21– विभिन्न धार्मिक विषयों के माध्यम से देश की धार्मिक एकता व अखंडता को बाधित करने का प्रयास भाजपा द्बारा किया जा रहा है. देश में बढती महंगाई गैस व इंधन के बढते दाम जैसे ज्वलंत विषयों से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. धर्म के नाम पर देश की शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है. यह आरोप कांग्रेस के अल्पसंख्यांक प्रदेशाध्यक्ष किशोर बोरकर ने लगाते डॉ. अनिल बोंडे से जातिवाद को बढावा नहीं देने की अपील की.
डॉ. बोंडे ने पालकमंत्री यशोमती ठाकुर को अचलपुर घटना का मास्टरमाईड बताकर उन पर गंभीर आरोप किए है. यह निंदनीय है. उच्च विद्याविभूषित डॉ. बोंडे, राजनीति व पब्लिसिटी के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे है. यह अनुचित है. ऐसा कहते किशोर बोरकर ने कहा कि राजनीति सभी करते है. व करनी भी चाहिए. लेकिन जिससे जिले की कानून व्यवस्था पर असर पडे व जनता को परेशानी जाए ऐसी राजनीति शिक्षित राजनेता से अपेक्षित नहीं है.
भाजपा के राजनीतिज्ञ खेल को पूरा देश देख रहा है. ऐसी आलोचना कांग्रेस नेता किशोर बोरकर ने की.